क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी आमिर-करीना की 'लाल सिंह चड्ढा'

मौजूदा स्थ‍ित‍ि को ध्यान में रखते हुए, आमिर और फिल्म के निर्माताओं ने एक नई रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है. फ‍िल्म को दिसंबर 2020 से अगले दिसंबर 2021 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. टीम का मानना है कि यह फिल्म एक शानदार रिलीज की हकदार है.

Advertisement
लाल सिंह चड्ढा पोस्टर लाल सिंह चड्ढा पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

कोरोना वायरस और इसके इफेक्ट के साथ ज्यादातर फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई हैं. इस कोरोना काल में सभी अपना और अपने पर‍िवार के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इस बीच आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर खबर आई है कि यह फिल्म अब अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. जबकि पहले फिल्म को इसी साल क्रिसमस पर रिलीज करने का प्लान था.

Advertisement

आमिर खान का क्रिसमस से पुराना नाता है. क्रिसमस के दौरान रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में बेहद सफल रही हैं, जिसमें 3 इडियट्स, पीके, धूम 3, दंगल इत्यादि फिल्में शामिल हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा', टॉम हैंक्स के फॉरेस्ट गम्प पर आधारित है और लॉकडाउन से पहले, चंडीगढ़ और कोलकाता में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है. अभी जब स्थिति थोड़ी नॉर्मल हुई है तो एक्टर हाल ही में फिल्म के लोकेशन देखने के लिए तुर्की रवाना हुए.

जब से मेकर्स ने एक सिख शख्स के रूप में आमिर का फर्स्ट लुक जारी किया है, तब से फैंस का उत्साह अपने चरम पर है. ऐसे में, मौजूदा स्थ‍ित‍ि को ध्यान में रखते हुए, आमिर और निर्माताओं ने एक नई रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है और फ‍िल्म को इस दिसंबर से अगले दिसंबर तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. टीम का मानना है कि यह फिल्म एक शानदार रिलीज की हकदार है.

Advertisement

सुशांत के पिता की दूसरी शादी पर आया परिवार का जवाब, संजय राउत पर करेंगे मानहानि केस

गुंजन सक्सेना-द करगिल गर्ल रिव्यू: शानदार कहानी-बेहतरीन अदाकारी

आमिर खान प्रोडक्शन्स की 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वही मोना सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन और स्क्रनप्ले अतुल कुलकर्णी ने किया है.फि‍ल्म का म्यूजिक प्रीतम ने और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement