PM नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करके कई अहम मसलों पर बात की. मोदी ने नवाज का न्योता कबूलते हुए अगले साल पाकिस्तान जाने के लिए हामी भर दी है.
दोनों देशों के बीच जिन अहम मसलों पर सहमति बनी वे इस तरह हैं...
1. आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करेंगे दोनों देश
भारत-पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों ने कहा है कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
2. अगले साल पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी
नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को अगले साल पाकिस्तान आने का न्योता दिया, जिसे मोदी ने स्वीकार कर लिया. साल 2016 में SAARC सम्मेलन पाकिस्तान में ही होना है.
3. भारत आएंगे पाकिस्तान के NSA
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का भारत आना तय हो गया है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद मिलेगी.
4. मुंबई हमले में सहयोग करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान मुंबई हमले की जांच में सहयोग करने को तैयार हो गया है. पाकिस्तान 26/11 के आरोपियों के वॉयल सैंपल देने को भी राजी हो गया है.
aajtak.in