पाकिस्तान के लाहौर में एक आत्मघाती हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है और जबकि 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. यह ब्लास्ट लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में हुआ.
हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से फोन पर बात की. मोदी ने आतंकवादी हमले पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने आतंक के खिलाफ लड़ाई में समझौता नहीं करने की भी बात कही.
आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के एक गुट जमात-उल-अहरार ने ली है.
आत्मघाती हमलावर ने बांध रखी थी विस्फोटक बेल्ट
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह एक आत्मघाती हमला था. आत्मघाती हमलवार ने अपने बेल्ट से विस्फोटक बांध रखा था. फॉरेंसिक सूत्रों का कहना आत्मघाती हमलावर ने 10 किलोग्राम विस्फोटक बेल्ट पहने रखी थी. इलाके में सेना तैनात कर दी गई है.
शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में एक आपातकाल घोषित किया गया है और इलाके को पुलिस की भारी टुकड़ी ने घेर लिया है.
पंकज श्रीवास्तव