इंटरनेशनल पॉप सिंगर लेडी गागा 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' के पांचवे सीजन में नजर आएंगी.
एक वेबसाइट के मुताबिक गागा ने ट्विटर पर इस खबर का खुलासा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि नए सीरियल का नाम है 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल'. इस वीडियो में 28 साल की गागा अपने चेहरे से नकाब हटाते हुए फुसफुसाहट के साथ 'होटल' शब्द को बोलती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ यह भी लिखा है कि, 'अपना रिजर्वेशन अभी करा लीजिए'
इनपुट: IANS
aajtak.in