पॉप स्टार लेडी गागा एक्टर टेलर किन्ने संग करेंगी शादी

पॉप स्टार लेडी गागा ने शादी करने का फैसला कर लिया है. उन्होनें खुद इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि वह एक्टर टेलर किन्ने के साथ शादी करने वाली हैं.

Advertisement
Lady Gaga Lady Gaga

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

पॉप स्टार लेडी गागा ने शादी करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने खुद इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि वह एक्टर टेलर किन्ने के साथ शादी करने वाली हैं.

अपने कपड़ों के लिए दुनिया भर में मशहूर लेडी गागा ने शादी पर अपनी मां की वेडिंग ड्रेस पहनने का भी फैसला किया है. अपनी सगाई के बारे लेडी गागा ने इंस्टाग्राम पर भी घोषणा की है. लेडी गाना ने इंस्टाग्राम पर दिल के आकार वाली अंगूठी के साथ एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में उन्होंने लिखा है, 'उसने मुझे वेलेंटाइन्स पर अपना दिल दिया और मैनें उसे हां कहा'. यह अंगूठी गागा को उनके मंगेतर टेलर ने गिफ्ट की है. गागा टेलर किन्ने से 'यू एंड आई' के वीडियो शूट के दौरान मिली थीं.

Advertisement

गागा टेलर को 2011 से डेट कर रहीं थी अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है. 33 साल के एक्टर टेलर के साथ सगाई के बाद गागा ने इस लम्हे को अपने फैमिली रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन के दौरान ही गागा ने अपने माता पिता और दुनिया के सामने अपनी सगाई की घोषणा की. लेडी गागा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह अपनी सगाई की बात को छिपाना नहीं चाहती थीं इसलिए उन्होंने रेस्टोरेंट में इस खास मौके को सेलिब्रेट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement