राहुल बोले- भूल जाएं चीन के सामने खड़ा होना, PM में इतनी हिम्मत नहीं कि नाम ले सकें

राहुल गांधी ने कहा कि भूल जाएं कि हम चीन के सामने खड़े हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो चीन का नाम तक ले पाएं.

Advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

  • राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
  • 'पीएम में हिम्मत नहीं कि चीन का नाम ले पाएं'

लद्दाख में LAC पर चीन के साथ जारी गतिरोध पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूल जाएं कि हम चीन के सामने खड़े हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो चीन का नाम तक ले पाएं.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर को भी साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि चीन के अतिक्रमण की बात कबूलने वाले दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया गया. दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ीं.

ये भी पढ़ें- बिहार: राहुल गांधी की वर्चुअल रैली, चीन विवाद पर पीएम मोदी को घेरा

डॉक्यूमेंट में रक्षा मंत्रालय ने स्वीकार किया था कि मई महीने से चीन लगातार LAC पर अतिक्रमण बढ़ाता जा रहा है. हालांकि बाद में रक्षा मंत्रालय ने इस दस्तावेज को अपनी वेबसाइट से हटा लिया.

'पीएम को बचा रहा रक्षा मंत्रालय'

उधर, इस पूरे मद्दे को लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने हमारी जमीन पर अतिक्रमण किया. हमारी सेना LAC पर लड़ रही है, लेकिन सरकार का बयान भ्रामक है. ITBP पीछे हट रही है, लेकिन चीन की सेना पीछे नहीं हट रही.

Advertisement

अजय माकन ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि हमारे इलाके में कोई भी नहीं घुसा, ना ही किसी ने हमारी जमीन पर कब्जा किया. लेकिन रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर जून में हुई गतिविधियों को लेकर जानकारी दी. बाद में उसे हटा दिया गया. क्या रक्षा मंत्रालय प्रधानमंत्री को बचा रहा है.

ये भी पढ़ें- J-K: दो दिन में दो सरपंचों पर हमला, 24 घंटे में बीजेपी के 4 नेताओं ने छोड़ी पार्टी

अजय माकन ने कहा कि गलवान घाटी में चीन की दखलअंदाजी बढ़ रही है. 17-18 मई को अलग-अलग इलाकों में चीनी सेना ने अतिक्रमण किया. ये बातें रक्षा मंत्रालय के कागजात में कही गई है, लेकिन पीएम मोदी ने 19 जून को इससे इंकार कर दिया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई. रक्षा मंत्रालय के कागजात में ये भी कहा गया कि LAC पर गतिरोध लंबे समय तक बने रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. रक्षा मंत्रालय का कागजात सही है या पीएम मोदी का बयान और क्यों कागजात को वेबसाइट से हटाया गया. हम इसकी जानकारी चाहते हैं.

अजय माकन ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार अपना रोडमैप बताए. कब तक गतिरोध जारी रहेगा. सर्दी आ रही है, उसे लेकर हमारी क्या तैयारियां हैं. कांग्रेस की मांग है कि सरकार देश की जनता को सच्चाई बताए. सरकार बताए कि हालात से निपटने के लिए उसकी क्या रणनीति है.

Advertisement

अजय माकन ने साथ ही सरकार से संसद सत्र बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार चीन से जारी गतिरोध पर चर्चा के लिए संसद का सत्र बुलाए. कोरोना और स्लोडाउन के साथ ये भी एक अहम मुद्दा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement