अभिनेता कुशाल टंडन ZEE5 पर आने वाली फिल्म अनलॉक को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में वो अमर का किरदार निभा रहे हैं जिससे सुहानी(हिना खान) बेहद प्यार करती है. इस फिल्म की कहानी सुहानी और अमर के इर्द-गिर्द घूमती है. टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह से सुहानी अपने प्यार अमर को पाने के लिए एक ऐप इंस्टॉल करती है, और अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने की चाह में वह ऐप के वर्चुअल असिस्टेंट वॉयस के साथ एक अलग ही रहस्यमय सफर का हिस्सा बन जाती है.
दूसरी फिल्मों से अलग होगी अनलॉक?
आज तक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया की उनकी ये फिल्म अनूठी है क्यूंकि यह डार्क वेब पर बनी हुई है. फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए उन्हेंने कहा कि,"अनलॉक फिल्म एक डार्क वेब की स्टोरी है. आज कल वैसे भी सब कुछ मोबाइल पर ही होता है, जैसे क्रिप्टोकरेन्सी हो गई, डार्क वेब हो गया. हमारी जो फिल्म अनलॉक है वो डार्क वेब की स्टोरी है जिसमें अगर आपकी कोई सबसे डार्क विश है जिसे आप पूरा करना चाहतें हैं, और अगर कोई आपकी वो विश पूरी करता है तो बदले में वो आपसे कुछ लेता भी है. तो कहानी में यही है कf कैसे सब अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए वो ऐप इंस्टॉल करते है और उनके साथ क्या-क्या होता है.
उन्होंने ये भी कहा कि,"एक ऐप के थ्रू क्या-क्या हो सकता है वही दिखाने की कोशिश की है. ये ब्लू व्हेल चैलेंजिंग ऐप भी एक परफेक्ट उदाहरण है. इनफैक्ट एक इलुमिनाती है जो वर्ल्ड की बहुत बड़ी आर्गेनाईजेशन है, जिसमें सबसे टॉप के लोग होते हैं. वो भी वही करते हैं, अगर आपको कुछ देते हैं तो आपसे कुछ लेते भी हैं. वैसा ही अनलॉक फिल्म में है एक असिस्टेंट यानी एक वॉइस है जो काम करवाता है और सब करते भी हैं. हो सकता है आगे चलकर ऐसे कोई ऐप आए जिसमें कोई असिस्ट करे. अपना काम निकलवाने के लिए आपका काम करे."
अपने किरदार अमर के बारे में बताते हुए कुशाल ने कहा कि,"अमर एक साउथ बॉम्बे का लड़का है. अमीर है, पढ़ा-लिखा है, और जो एक फ्रेंड सर्किल है उसमें सबसे समझदार इंसान है जो अपनी टीम को साथ लेकर चलता है. कैसे सब शिकार होते हैं इस डार्क वेब के, कौन-कौन मरता है. मैं सिर्फ इतना कहूंगा की सिर्फ एक ही बचता है और अब वो कौन बचता है ये जानने के लिए तो फिल्म देखनी पड़ेगी आप सबको."
कुशाल का कहना है कि पहली बार बॉलीवुड और ओटीटी में इस जॉनर पर फिल्म बनाया है जो बहुत ही उम्दा बनी है और जिस तरह से डायरेक्टर ने शूट किया है, बहुत ही स्मार्ट फिल्म बनी है. उन्होंने कहा,"इस फिल्म की शूटिंग मैंने तब की थी जब मैं अपनी वेब सीरीज़ 'बेबाकी' कर रहा था. उसकी शूटिंग करते-करते बीच में ही इस फिल्म का ऑफर आया था. बेबाकी के बाद इस फिल्म को पूरा किया. शूटिंग तो हमने लॉक डाउन से बहुत पहले ही ख़त्म कर दी थी. पहले ये फिल्म मार्च में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन इसके ग्राफ़िक्स इतने हाई लेवल के हैं जिसमें टाइम लगता है. थोड़ा ही बचा था लेकिन लॉक डाउन के चलते ऑफिस बंद हो गए थे. अब अनलॉक फेज़ 1 के बाद जो काम बचा था वो पूरा हो गया है और फिल्म आने के लिए तैयार है."
एक्टर ना होता तो सोशल साइट्स पर भी नहीं मिलता- कुशाल
आज के ज़माने में सबके पास फ़ोन है. परिवार के साथ होते हुए भी सब फ़ोन पर बिज़ी रहते हैं. सबके फ़ोन में ढेर सारी ऐप्स हैं, सोशल साइट्स हैं जिनमें वो अपना ज़्यादा समय गुज़ार देते हैं. लेकिन इसपर कुशाल अलग ही राय रखते हैं. उन्होंने कहा,"अगर मैं एक्टर नहीं होता तो किसी भी सोशल साईट में नहीं होता. मैंने एक टाइमर लगा लिया है अपने मोबाइल में, मैं चेक करता रहता हूं की कौन सा ऐप मैंने कितना यूज़ किया है. जो ऐप पहले मैं तीन-चार घंटे यूज़ करता था वो अब मैं सिर्फ एक घंटा यूज़ करता हूं."
पिया अलबेला फेम शीन-अक्षय फिर आ रहे साथ, इस सीरियल में आएंगे नजर
दिल बेचारा की ओटीटी रिलीज पर बोलीं संजना- पर्दा बड़ा ना हो दिल तो हो सकता हैटीवी सीरियल्स में कुशाल टंडन ने अपनी एक्टिंग का हुनर तो दिखाया ही और अब ओटीटी प्लेटफार्म में 'हम' और 'बेबाकी' वेब सीरीज़ के बाद नए अंदाज़ में आ रहे हैं हैं अपनी पहली फिल्म अनलॉक के साथ.
साधना कुमार