टीवी शो कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर ने खुलासा किया है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट् हैक हो गए थे. धीरज बताया कि इस संबंध में उन्होंने शिकायत भी की है. कुंडली भाग्य में धीरज लीड कैरेक्टर प्ले करते हैं और करण के तौर पर काफी मशहूर हैं.
क्या बताया एक्टर ने?
धीरज ने ट्विटर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर लिया है. इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट हाल में ही हैक हुए. बड़ी मुश्किल के बाद एक्टर ने किसी तरह अपने अकाउंट्स को रिकवर किया है.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि अगर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से पिछले कुछ दिनों के भीतर किसी को मैसेज गया हो वो वे उसे इग्नोर करें. उन्होंने कहा कि उनको लेकर किसी तरह का स्क्रीनशॉट भी शेयर हो रहा है तो उस पर भी ध्यान नहीं दें. एक्टर का कहना है कि उनके एक फैन पेज पर इसका असर पड़ा है.
उन्होंने अपने चाहने वालों से सतर्क रहने को कहा है. अपने अकाउंट्स पर फिर से एक्सेस पाने के बाद एक्टर की ओर से सबको मैसेज किया जा रहा है.
जब मधुबाला के खिलाफ जाकर कोर्ट में दिलीप कुमार ने दी गवाही, टूट गया रिश्ता
मोनालिसा ने सिद्धार्थ शुक्ला से की अपने पति की तुलना, बताया दोनों की कौन सी आदत एक जैसी
बता दें कि धीरज ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत कलर्स के टीवी शो माता पिता के चरणों में स्वर्ग से की थी. ये सीरियल 2009 में आया था. इसके बाद वे स्टार के डेली शोप्स के साथ जुड़ गए. उन्हें ससुराल सिमर का शो में बतौर प्रेम भरद्वाज काफी फेम मिला. वहां वे शो में दीपिका कक्कड़ के अपोजिट थे, उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस का काफी प्यार मिला था.
अगर धीरज के मौजूदा शो कुंडली भाग्य की बात करें तो इस शो को दर्शकों का काफी प्यार मिलता है. लंबे समय से टीआरपी की रेस में यह शो नंबर वन पर है. इस शो में धीरज के अपोजिट श्रद्धा आर्य लीड कैरेक्टर में हैं. दोनों की जोड़ी फैंस पसंद करते हैं.
aajtak.in