17 अगस्त को कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का जन्मदिन था. इन दिनों वे अपने बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ के साथ नच बलिए 9 में नजर आ रही हैं. शो पर श्रद्धा का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था.
अब श्रद्धा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जहां कुंडली भाग्य के सेट पर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा- ''जब मैं 1 हफ्ते बाद अपनी कुंडली गैंग से मिली. हमने अपने क्रेजी स्टाइल में मेरा बर्थडे एक बार फिर से सेलिब्रेट किया.'' वीडियो में शो की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर श्रद्धा के बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो वायरल हैं.
श्रद्धा आर्या शो की स्टारकास्ट के साथ मिलकर बर्थडे सॉन्ग गा रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी देखती ही बनती है. वीडियो में उनके को-एक्टर धीरज धूपर, अंजुम फेख, अभिषेक कपूर और अन्य नजर आ रहे हैं. सीरियल कुंडली भाग्य टीआरपी में टॉप पर काबिज रहता है. शो में धीरज धूपर संग श्रद्धा आर्या की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है.
दरअसल, आलम ने उन्हें लिफ्ट किया था तभी अचानक उन्होंने बैलेंस खोया और श्रद्धा का सिर जमीन में जा लगा. जिसके बाद श्रद्धा के सिर में हल्की सी चोट आई. मगर उन्होंने अपने डांस एक्ट को प्रभावित नहीं होने दिया. किसानों के संघर्ष को दिखाती श्रद्धा-आलम की परफॉर्मेंस को लोगों ने काफी पसंद किया.
aajtak.in