साल 2007 में मधुर भंडारकर की ट्रैफिक सिग्नल से पहचान बनाने वाले कुणाल खेमू इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा समय गुजार चुके हैं. लेकिन सोलो हीरो के तौर पर अपने आपको एक ब्रैंड में तब्दील करने में सफल नहीं हो पाए हैं. उन्हें अक्सर मल्टीस्टारर फिल्मों में कॉमेडी करते हुए ही देखा गया है. खेमू अब अर्जुन रामपाल और साकिब सलीम की तरह ही वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं.
उन्होंने रूपहले पर्दे से दूरी को लेकर भी बात की. सोहा अली खान से शादी रचाने वाले कुणाल खेमू ने कहा कि 'कभी कभी ऐसा होता है कि आप काम से दूर टाइम एंजॉय करते हो लेकिन कई बार आप लंबे गैप्स को एंजॉय नहीं कर पाते हैं. मुझे लगता है कि इन चीज़ों को लेकर आपको धैर्य रखने की भी जरूरत है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि आप जल्दबाजी में जो प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं वो काम ही ना करें.'
उन्होंने आगे कहा कि 'इसलिए ये बेहतर है कि आप अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में लगे रहें क्योंकि अगर आप किसी फिल्म के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं तो उसके लिए आपको अंदर से उत्साहित होने की ज़रूरत है. ये इस पर भी डिपेंड करता है कि आपकी पिछली फिल्म कितनी ज्यादा सफल हुई है क्योंकि उसके हिसाब से भी आपको रोल्स ऑफर होते हैं. हालांकि ईमानदारी से कहूं तो इतना लंबा समय इंतजार करना परेशान करने वाला होता है.'
aajtak.in