ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग इस देश के इतिहास के सबसे बड़े अग्निकांड में तब्दील हो चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन इस आग को बुझा पाने में असमर्थ रही है और पिछले कुछ महीनों से ये आग लगातार जारी है जिससे ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. ये इतनी भयानक है कि ऑस्ट्रेलिया में लगी आग का असर न्यूजीलैंड में भी दिखाई दिया और लोगों को आपात सेवाएं तक बुलानी पड़ी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के करोड़ों जानवर इस आग में जलकर खाक हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने इस मसले पर इंस्टाग्राम पर अपडेट किया है.
उन्होंने द स्लो फैक्ट्री के पोस्ट को शेयर किया. इस पोस्ट में लिखा था- सितंबर से ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर्स की आग इस देश को जला रही है. ऑस्ट्रेलिया की एयर क्वालिटी खतरनाक लेवल से 20 गुणा अधिक गंभीर है. अब तक 480 मिलियन से अधिक जानवर मारे जा चुके हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के खास भालू कोएला बीयर की एक तिहाई आबादी भी शामिल है. न्यू साउथ वेल्स में ऑस्ट्रेलिया के इतिहास का सबसे बड़े निकास की व्यवस्था की जा रही है.
कुणाल के पोस्ट पर दीया ने किया कमेंट
ऑस्ट्रेलिया में लगी इस आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2019 में एमेजॉन के जंगलों में लगी आग में 9 लाख हेक्टेयर का क्षेत्र बर्बाद हुआ था वही 2018 में कैलिफॉर्निया में लगी आग से 18 लाख हेक्टेयर बर्बाद हुआ था. वही ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से 50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बर्बाद हो चुका है. इस मैसेज के अंत में ये भी लिखा था कि आप उन संस्थानों और वॉलेंटियर सर्विस को डोनेट कर सकते हैं जो फिलहाल वहां आग को बुझाने के काम में जुटे हैं. कुणाल ने इस पोस्ट में कुछ संस्थानों को भी टैग किया है. कुणाल के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कमेंट करते हुए लिखा- 'पेड़ और लगाओ'
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुणाल मल्टीस्टारर फिल्म मलंग में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इसके अलावा वे हाल ही में अपनी वेबसीरीज 'अभय' को लेकर भी चर्चा में थे. वे इस शो में इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों और मर्डर मिस्ट्रीज़ के बीच उलझा हुआ है. इस वेब सीरीज़ में वे लंबे समय बाद दिखाई देंगे. इस सीरीज़ में कुणाल के अलावा दीपक तिजोरी, रितुराज सिंह, संदीपा धर और गोपाल सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे.
aajtak.in