'सीधी बात' में कुमार विश्वास ने किया CM केजरीवाल का बचाव, 'AAP जितनी डेमोक्रेसी और कहीं नहीं'

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने पार्टी के भीतर मचे घमासान पर अरविंद केजरीवाल का पूरी तरह बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इतनी आजादी केवल AAP में ही मिल सकती है कि कोई केजरीवाल को तानाशाह भी कहे और फिर पार्टी के भीतर भी बना रहे.

Advertisement
Kumar Vishwas Kumar Vishwas

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने पार्टी के भीतर मचे घमासान पर अरविंद केजरीवाल का पूरी तरह बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इतनी डेमोक्रेसी केवल AAP के भीतर ही हो सकती है कि कोई केजरीवाल को 'तानाशाह' भी कहे और फिर पार्टी के भीतर भी बना रहे.

कुमार विश्वास ने आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में ये बातें कहीं. पार्टी की छवि के सवाल पर विश्वास ने कहा, 'ऐसे स्टिंग को दो कौड़ी का मानता हूं, हमारी छवि तो हमेशा से खराब रही है. अगर हम काम नहीं करेंगे, तो लोग हमें और पार्टी को कचरे में फेंक देंगे. जनता ने बहुत बड़े-बड़े नेताओं को हकीकत बता दी, हमारी क्या औकात है.'

Advertisement

विश्वास ने पार्टी के संयोजक केजरीवाल की गाली देने वाली टिप्पणी का भी बचाव किया. उन्होंने कहा, 'पूरे देश में ऐसा संत नहीं है, जो गाली ना देता हो. मेरे पिताजी मुझे उल्लू का पट्ठा कहते हैं.' गौरतलब है कि हाल ही में सामने आए एक स्टिंग में केजरीवाल ने पार्टी नेता योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था.

योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण गुट के बारे में कुमार विश्वास ने कहा कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के साथ काम करने को तैयार नहीं है, लेकिन नाराजगी दिखाने का पार्टी नेताओं का तरीका गलत था, इसमें संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ मैंने अपनी नाराजगी दिखाई है, लेकिन मंच पर दिखाई है. औरों की तरह चौराहे पर नहीं दिखाई. अपनी बात पीएसी में रखी. पार्टी नेताओं के बीच गतिरोध और झगड़े के बावजूद विश्वास ने आम आदमी पार्टी में स्वराज की बात कही.

Advertisement

केजरीवाल को अहंकारी बताने वाली लोगों की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, 'केजरीवाल आपके हिसाब से न चलें, तो यह स्वराज नहीं है. आपकी न सुनें, तो केजरीवाल अहंकारी है?' दिल्ली के मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए विश्वास ने कहा, 'मैं केजरीवाल से बड़ा नेता बनना चाहता हूं, लेकिन इसमें बहुत दिक्कत है, वह भूखे रहते हैं, उन्हें बीवी-बच्चों की चिंता नहीं, वैसा मैं अभी कर नहीं पाऊंगा, अगर मैं यह सब कर पाऊंगा, तो उनसे बड़ा नेता बन जाऊंगा.'

विश्वास ने अपने ऊपर लग रहे इन आरोपों को खारिज किया कि उन्होंने किसी लड़की से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, 'मैं किसी लड़की से नहीं मिला, मेरे खिलाफ कोई टेप नहीं है. किसी ने मां का दूध पिया हो, तो सबूत लेकर आए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement