रामा राव का राहुल गांधी को चैलेंज, अमेठी में जीतकर दिखाएं चार सीट

तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी है. शनिवार को रामा राव ने कहा कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतने की बात करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विधानसभा की चार सीटें जीतकर दिखाएं.

Advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

जावेद अख़्तर / BHASHA

  • बालनगर, तेलंगाना ,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी है. शनिवार को रामा राव ने कहा कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतने की बात करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विधानसभा की चार सीटें जीतकर दिखाएं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने बालनगर में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर पलटवार किया. राव ने कहा कि राहुल जहां भी उतरे हैं, वह कांग्रेस के लिए असफलता साबित हुआ है. उन्होंने राहुल की कुशलता पर भी सवाल उठाए. राव ने कहा कि राहुल गांधी के हार के रिकार्ड को देखते हुए लगता है कि वह राजनीति के लिए असंगत हैं. राव ने दावा किया कि जनता ने राहुल गांधी को भुला दिया है.

Advertisement

परिवारवाद का लगाया था आरोप
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 1 जून को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा था कि क्या राज्य का गठन केवल उनके परिवार के फायदे के लिए हुआ है. राहुल ने कहा था कि राज्य सरकार ने सही शुरूआत नहीं की और वे सही दिशा में नहीं जा रहे, इसलिए तीन साल में तेलंगाना के लोगों के सपने पूरे नहीं हो पाए. राहुल ने आरोप लगाए कि छात्र और किसान तेलंगाना के निर्माण के लिए लड़े थे या एक परिवार के निर्माण के लिए.

बता दें कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे के टी रामा राव तेलंगाना सरकार में मंत्री हैं. साथ ही उनकी बेटी सांसद हैं और भतीजे हरीश राव भी मंत्री हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement