कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने कई पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. कर्नाटक विशेष आरक्षित पुलिस कॉन्स्टेबल यानी स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्सटेबल (KSRP) और बैंड्समेन के 2672 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए तारीख बढ़ाई गई है, इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 निर्धारित थी. आइए जानते हैं कर्नाटक पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी.
पदों का नाम
कर्नाटक स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्सटेबल (KSRP) और बैंड्समेन
पदों की संख्या
> स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्सटेबल (KSRP) के लिए 2420 पद
> बैंड्समैन के लिए 252 पद
कुल 2672 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
शैक्षणिक योग्यता
कर्नाटक पुलिस भर्ती में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास CBSE, ICSE, स्टेट बोर्ड या फिर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- 2565 पदों पर निकली पुलिस भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है आवेदन प्रक्रिया
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपये फीस तय है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 06 जुलाई, 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 08 जुलाई, 2020
कितना मिलेगा वेतन?
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21400 रुपये से लेकर 42000 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
कर्नाटक पुलिस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो कर्नाटक राज्य पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
aajtak.in