विवादित बयान देकर या ट्वीटर पर अश्लील कमेंट कर सुर्खियां बटोरना यह फितरत सिर्फ केआरके यानी की कमाल रशीद खान की ही है. सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब केआरके ने बॉलीवुड एकट्रेस लीजा हैडन पर भद्दा कमेंट किया है.
हाल ही में लीजा हैडन ने अपने फैन्स के लिए ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में लीजा एक बास्केट बॉल कोर्ट में लटकी हुई नजर आ रही थी. जिसपर केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यार लीजा क्या मैं बैठकर तुम्हें देख सकता हूं.'
कमाल के इस कमेंट पर लीजा ने रीट्विट करते हुए लिखा कि 'कमाल आर खान तुम्हारे जैसे गिरे हुए आदमी को कुर्सी की जरुरत है.'
लीजा के इस कड़े जवाब के बाद केआरके ने फिर ट्वीट कर कहा कि, लीजा तुम्हारी यह तस्वीर देखकर लोग तुम्हारी पूजा आरती नहीं करेंगे. यही नहीं केआरके ने यह भी ट्वीट किया और लिखा कि, लीजा तुम्हारे अपने फॉलोवर को काउंट करो और मेरे फॉलोवर को फिर तुम्हे पता चलेगा कि मैं कितना बड़ा स्टार हूं. इसलिए मेरे साथ इज्जत से पेश आओ.' हालांकि केआरके की ओर से सभी ट्वीट हटा दिए गए हैं.
aajtak.in