एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान (KRK)अपने बयानों और ट्वीट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. वे बिग बॉस कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को आए दिन ट्रोल करते हैं. इस हफ्ते शुरू हुए फैमिली टास्क में सिद्धार्थ को सपोर्ट करने के लिए मास्टरमाइंड विकास गुप्ता शो में एंट्री करेंगे. प्रोमो सामने आने के बाद केआरके ने सिद्धार्थ पर विवादित बयान दे डाला है.
केआरके ने यूं उड़ाया सिद्धार्थ का मजाक
फैमिली टास्क में कंटेस्टेंट्स के घरवाले या फ्रेंड्स में से कोई एक उन्हें सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस में आ रहा है. सिद्धार्थ के लिए उनके दोस्त विकास गुप्ता आए हैं. इसी बता पर मजे लेते हुए केआरके ने ट्वीट कर लिखा- आज बिग बॉस में असीम को हिमांशी, सना को भाई, आरती को भाभी, माहिरा को भाई और शुक्ला को बॉयफ्रेंड मिल गया. वो बहुत लकी है.
Bigg Boss 13 हाउस में आते ही कश्मीरा शाह ने किया विशाल को टारगेट, यूं उड़ाया मजाक
इससे पहले भी केआरके ने एक ट्वीट पर सिद्धार्थ पर तंज कसा था. उन्होंने लिखा- शुक्ला ये देख बहुत खुश हुए कि विकास गुप्ता उन्हें सपोर्ट करने आए हैं. मुझे लगा था कि सिद्धार्थ स्ट्रेट हैं. लेकिन वो तो डबल ढोलकी हैं. बता दें, इस ट्वीट में केआरके ने इनडायरेक्टली सिद्धार्थ शुक्ला के सेक्सुअल ओरिएंटेशन पर सवाल उठाया है. केआरके को इन ट्वीट्स के लिए शुक्ला के फैंस खरी-खोटी सुना रहे हैं.
शादी का मंडप, दूल्हा-दुल्हन बने असीम-हिमांशी, क्या है वायरल फोटो का सच?
बता दें, केआरके का कहना है कि कलर्स, बिग बॉस मेकर्स और एंडमोल सिद्धार्थ शुक्ला को ही विनर बनाएंगे. अपने ट्वीट्स में केआरके ने सिद्धार्थ को कलर्स का दामाद और बिग बॉस का फिक्स्ड विनर भी बताया है. केआरके का आरोप है कि मेकर्स और सलमान खान सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं. एक्टर को शो में फेवर किया जा रहा है. केआरके असीम रियाज को सपोर्ट करते हैं.
aajtak.in