कोलकाता के बाहरी इलाके में दमदम रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक देसी बम विस्फोट में दो नाबालिग घायल हो गए.
रेलवे पुलिस अधीक्षक (सियालदाह) देबाशीस बिज ने बताया, 'रेलवे पथ के पास तीन देसी बमों से भरा एक बैग पड़ा था और खपरैल बीनने वाले दो लड़कों ने बैग को उठा लिया. इससे बैग में रखा एक बम विस्फोट हो गया जिसमें दोनों नाबालिग घायल हो गए.'
विस्फोट में घायल नाबालिगों की पहचान सफीक (11) और शाहरुख (13) के रूप में हुई है. दोनों को यहां आरजी. कार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिज ने बताया, 'बम निरोधक दस्ते ने अन्य दोनों जिंदा बमों को निष्क्रिय कर दिया और पूरे इलाके की तलाशी ली.' उन्होंने बताया कि इस दौरान रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा.
(इनपुट: IANS)
aajtak.in