जानें कैसे पड़ा अक्षय कुमार की फिल्म का नाम 'गब्बर'

आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' में अक्षय कुमार के किरदार का नाम 'गब्बर' कैसे पड़ा, इसका खुलासा अक्षय ने खुद किया.

Advertisement
Akshay Kumar Akshay Kumar

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' में अक्षय कुमार के किरदार का नाम 'गब्बर इज बैक' कैसे पड़ा, इसका खुलासा अक्षय ने खुद किया.

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'दरअसल फिल्म की शुरुआत में ही मेरे किरदार को एक खत लिख कर मंत्री महोदय तक भेजना होता है और खत के आखिर में अपना ओरिजिनल नाम लिखना नहीं चाहता था, तो काफी सोचने के बाद बैकग्राउंड में चल रही फिल्म 'शोले' का डायलॉग अचानक से याद आता है और गब्बर उस वक्त अपने साथियों से बात करता रहता है, तो फिल्म के उस सीन को देखते हुए खत में नाम 'गब्बर' लिख देता हूं तभी से फिल्म में मेरा नाम 'गब्बर' पड़ जाता है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है.'

Advertisement

फिल्म 'गब्बर इज बैक' में अक्षय के साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन भी अहम रोल अदा कर रही है और यह फिल्म 1 मई 2015 को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement