जानें Mi A1 की तुलना में कितना बदला गया Xiaomi का नया Mi A2

भारत में आज शाओमी का दमदार स्मार्टफोन Mi A2 लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी है. ये कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए है. 

Advertisement
Mi A2 Mi A2

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

Xiaomi ने भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन Mi A2 को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Mi A1 स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वर्जन है. आइए जानते हैं पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल में क्या-क्या बदला है.

साथ ही आपको बता दें 6GB+128GB वेरिएंट को जल्द ही पेश किया जाएगा. इसकी पहली सेल 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसके लिए प्रीऑर्डर 9 अगस्त से कर पाएंगे. ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए अमेजन की वेबसाइट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट का रूख करना होगा. लॉन्च ऑफर के तौर पर जियो की ओर से इस स्मार्टफोन के साथ 4.5TB हाई स्पीड डेटा और 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा. हालांकि इसमें नियम व शर्तें शामिल होंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement