कौन हैं IAS अफसर स्मिता सबरवाल?

एक पॉलिटिकल मैगजीन को अपना कार्टून छापने पर नोटिस भेजने वाली महिला IAS ऑफिसर स्मिता सबरवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं.

Advertisement
Smita Sabharwal  IAS officer Smita Sabharwal IAS officer

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

आपत्तिजनक कार्टून छापने पर आउटलुक मैगजीन को नोटिस भेजने वाली महिला IAS ऑफिसर स्मिता सबरवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, मैगजीन ने अपने कार्टून में स्मिता को रैंप वॉक करते हुए दिखाया है और तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी फोटो खींच रहे हैं. कार्टून के साथ यह भी लिखा गया था कि स्मिता मीटिंग में ट्रेंडी साड़ी और कपड़े पहनकर आती हैं. यही नहीं उनके लिए 'आई कैंडी' शब्‍द का भी इस्‍तेमाल किया गया है. स्मिता फिलहाल तेलंगाना के सीएम ऑफिस में बतौर एडिशनल सेक्रेटरी तैनात हैं.

अपने इस कार्टून पर अापत्ति जताते हुए स्मिता ने आउटलुक को कानूनी नोटिस भेजकर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है. नोटिस में लिखा गया है, 'मैंने 14 साल के लंबे अरसे तक सेवा की है. इस लेख ने मुझे बहुत आहत किया. इसने मुझे यह सोचने के लिए मजबूर किया कि यदि ये लोग एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ ऐसा कर सकते हैं, जो गंभीर कामकाज कर रहा है, तो संभवत: देश की सभी महिलाएं इस येलो जर्नलिज्‍म का शिकार बन सकती हैं. हमें उठना होगा और इस पर रोक लगानी होगी.'

Advertisement

जानें कौन है IAS ऑफिसर स्मिता सबरवाल:
परिवार: 19 जून 1977 में दार्जिलिंग में जन्‍मी स्मिता सबरवाल कर्नल प्रणब दास की बेटी हैं. स्मिता ने आईपीएस ऑफिसर डॉक्‍टर अकुन सबरवाल से शादी की है, उनके दो बच्‍चे नानक और भुविश हैं.

करियर: कॉमर्स से ग्रेजुएट स्मिता ने महज 23 साल की उम्र में IAS परीक्षा पास कर ली थी और उन्हें ऑल इंडिया रैंकिंग में चौथा स्थान मिला था. स्मिता सबरवाल की पहली नियुक्ति चित्तूर जिले में बतौर सब-कलेक्टर हुई और फिर आंध्र प्रदेश के कई जिलों में एक दशक तक काम करते रहने के बाद उन्हें अप्रैल, 2011 में करीमनगर जिले का डीएम बनाया गया.

यहां उन्होंने हेल्थ केयर सेक्टर में 'अम्माललाना' प्रोजेक्‍ट की शुरुआत की. इस प्रोजेक्‍ट की सफलता के चलते स्मिता को प्राइम मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड भी दिया गया. स्मिता के करीमनगर में बतौर डीएम तैनात रहने के दौरान ही करीमनगर को बेस्ट टाउन का भी अवॉर्ड भी मिला चुका है.

Advertisement

2001 बैच की आईएएस अफसर स्मिता सबरवाल तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं. स्मिता को जनता के अफसर के तौर पर जाना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement