राजस्थान: उन भीलों की कहानी, जो मेवाड़ में लिखेंगे नेताओं की तकदीर!

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा. राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. जबकि वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (साभार-बीजेपी ट्विटर) प्रतीकात्मक फोटो (साभार-बीजेपी ट्विटर)

मोहित पारीक / जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और प्रदेश की जनता 7 दिसंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी. चुनावों में वोट हासिल करने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में भी नेता पहुंच रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी गौरव यात्रा की शुरुआत आदिवासी क्षेत्र से ही की थी, जहां भील जाति का बाहुल्य है.

Advertisement

राजस्थान के मेवाड़ की 28 में से 16 सीटों पर भील जाति के मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं और किसी भी पार्टी या नेता की हार-जीत में उनका अहम योगदान होता है. वैसे तो भील जाति की बहुलता दक्षिणी राजस्थान यानी डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में है, लेकिन ढूंढाड़ के कोटा क्षेत्र में भी भील समाज के लोग रहते हैं.

अनुसूचित जनजाति वर्ग में आने वाली भील जाति का इतिहास भी काफी पुराना है. कहा जाता है कि भीलों ने ही लड़ाई में महाराणा प्रताप का साथ दिया था.

भील शब्द की उत्पत्ति 'बील' से हुई है, जिसका अर्थ है 'कमान'. कई लोग भीलों को वनपुत्र भी कहते हैं. भील जनजाति राजस्थान की प्रमुख प्राचीन जनजाति है. जिस प्रकार उत्तरी राजस्थान में राजपूतों के उदय से पहले मीणों के राज्य रहे, उसी प्रकार दक्षिणी राजस्थान और हाड़ौती प्रदेश में भीलों के अनेक छोटे-छोटे राज्य रहे हैं. भील शब्द, उस वर्ग विशेष के लिए इस्तेमाल किया जाता था, जो धनुष-बाण से शिकार करके अपना पेट-पालन करते थे. कहा जाता है कि एकलव्य भी भील था.

Advertisement

तीसरी बड़ी जनजाति

भील देश में तीसरी सबसे बड़ी जनजाति है. कई किताबों में कहा गया है कि भील के खून से तिलक करने के बाद ही राजा गद्दी पर बैठते थे. पेड़ की पूजा करने वाले भील आम और पीपल को प्रमुख मानते हैं. भीलों के रीति-रिवाज भी काफी अलग होते हैं और इस जनजाति में शादी की रस्म 9 दिन तक चलती है. इस समाज के लोग भीली और वागड़ी भाषा बोलते हैं.

राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर का कुछ क्षेत्र 'वागड़' कहलाता है. वागड़ एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है. भील अत्यंत परंपरावादी जाति है, जो अपने सामाजिक और आर्थिक स्तर को लेकर सजग रहती है. भील जाति के लोगों ने ही अंग्रेजों से लेकर अन्य शासकों का काफी विरोध किया है और इतिहास की कई लड़ाइयों में अहम भूमिका निभाई है. अब जबकि राजस्थान एक बार फिर नई सरकार का चुनाव करने जा रहा है, ऐसे में वहां भील जनजाति का रोल भी निर्णायक साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement