जानिए दिल से जुड़े 7 महत्वपूर्ण फैक्ट्स

जानिए अपने दिल के बारे में 7 ऐसी बातें जिसे जानकर आपको हैरानी होगी. साथ ही आपको यह भी पता चलेगा कि दिल के बारे में आपने कई तरह के मिथ भी गढ़ लिए हैं.

Advertisement
Heart Facts Heart Facts

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

दिल हमारे शरीर का एक प्रमुख हिस्सा है. अगर यह धड़कना बंद कर दे तो जीवनलीला समाप्त हो जाती है. दिल के बारे में कई तरह की भ्रांतियां भी हम लोगों ने पाल रखी है. जानिए दिल के बारे में ऐसी 7 महत्वपूर्ण बातें...

1.
दिल शरीर से बाहर निकलकर भी धड़कता रहता है क्योंकि इसके पास अपने इलेक्ट्रिकल प्रभाव होते हैं.

Advertisement

2. 75 ट्रिलियन सेल हमारे हृदय से रोज रक्त लेते हैं. सिर्फ कॉर्निया नहीं लेता है.

3. हमारा दिल रोज 100,000 बार धड़कता है.

4. बिल्ली पालने से हार्ट अटैक आने का रिस्क कम हो जाते हैं.

5. हमारा बांया फेफड़ा दाएं फेफड़े की अपेक्षा छोटा होता है. ऐसा होने के कारण दिल के लिए जगह बनती है.

6. हर दिन डार्क चॉकलेट खाने के कारण हार्ट अटैक आने के कम चांसेज होते हैं.

7. मनुष्य का हृदय बाईं ओर नहीं होता है. यह हमारे शरीर के मध्य में होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement