बंगलुरु में शानदार खेलने वाले राहुल ने मैच से एक दिन पहले प्रैक्ट्रिस नहीं कमेंट्री की

एक मंजे हुए कमेंटेटर की तरह उन्होंने एक-एक गेंद का विश्लेषण किया.

Advertisement
लोकेश राहुल लोकेश राहुल

विश्व मोहन मिश्र

  • बंगलुरु,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पहली बार अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलते हुए 90 रनों की शानदार पारी खेली.  आपको जानकर हैरानी होगी की उन्होंने एक दिन पहले नेट पर कम ही अभ्यास किया, बल्कि कमेंट्री कर खुद में ज्यादा कॉन्फिडेंस पैदा किया. उन्होंने विराट को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए ध्यान से देखा और मैदान पर खड़े होकर बॉल बाय बॉल कमेंट्री की. एक मंजे हुए कमेंटेटर की तरह उन्होंने एक-एक गेंद का विश्लेषण किया. मजे की बात यह है कि उनकी आवाज भी कमेंट्री के लिए फिट बैठ रही थी.

Advertisement

 भारत की धरती पर नंबर-1 विदेशी गेंदबाज बने नाथन लियोन

मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगा अपने इरादे जाहिर किए
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने मैच की पहली गेंद पर चौका लगा अपनी पारी की शुरुआत की. यही काम ऑस्ट्रेलिया की ओर से पुणे टेस्ट में मैट रेनशॉ ने किया था, जब उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर ईशांत शर्मा को चौका लगाया था. इस मैच से पहले तक चिन्नास्वामी की पिच पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में राहुल की बल्लेबाजी औसत 61.60 रही. यहां 16 पारियों में उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतकों के साथ 924 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 337 भी शामिल है.

आप भी देखिए कमेंट्री वाली वह वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement