जेटली के खिलाफ FIR की अर्जी देकर कीर्ति आजाद ने चौंकाया

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अपने वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अर्जी दी है. दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद ने आईपी एस्टेट पुलिस थाने को शिकायत भेजकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement
Kirti Aazad Kirti Aazad

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अपने वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अर्जी दी है. दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद ने आईपी एस्टेट पुलिस थाने को शिकायत भेजकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

कीर्ति आजाद का आरोप है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जो बार सं‌चालित करता है उस बार में 2 अक्टूबर, 2013 को शराब परोसी गई थी जबकि इस दिन (महात्मा गांधी का जन्मदिन) पूरे देश में 'ड्राई डे' मनाया जाता है और इस दिन कहीं भी शराब परोसना कानूनन जुर्म है.'

Advertisement

बार से निकाली गई थी तीन बोतल शराब?
आजाद ने अपनी शिकायत में लिखा है कि डीडीसीए के एक सदस्य एनसी बक्शी की शिकायत पर दिल्ली के एक्साइज उपायुक्त आईडी वर्मा ने 2 अक्टूबर, 2013 को संबंधित बार का निरीक्षण किया था और पाया था कि बार के स्टोर से उस दिन शराब की तीन बोतलें निकाली गई थीं जबकि नियम के मुताबिक बार बंद होना चाहिए था.

आजाद ने अपनी शिकायती चिट्ठी में लिखा है कि यह न सिर्फ दिल्ली एक्साइज एक्ट का उल्लंघन है बल्कि 'प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट (1971) का भी उल्लंघन है और ऐसे में डीडीसीए के अध्यक्ष (अरुण जेटली), सचिव और प्रवक्ता समेत सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जानी चाहिए.

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद लगातार डीडीसीए में हो रहे घपले और गड़बड़ियों के मुद्दे पर अरुण जेटली को चिट्ठी लिखते रहे हैं. लेकिन इस बार मामले को कहीं आगे ले जाते हुए उन्होंने एफआईआर की अर्जी दे दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली पुलिस इस मसले में क्या कदम उठाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement