भाजपा सांसद कीर्ति आजाद का जेटली पर अप्रत्यक्ष हमला, 'संडे को बहुरुपिया सामने आएगा'

वित्त मंत्री अरूण जेटली को निशाना बना रहे BJP सांसद कीर्ति आजाद ने अपने आरोपों को सार्वजनिक करने से रोकने के पार्टी के प्रयासों को नकारते हुए कहा कि वह रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़े डीडीसीए भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करेंगे और बहरूपिये का चेहरा बेनकाब करेंगे.

Advertisement

आदर्श शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

वित्त मंत्री अरूण जेटली को निशाना बना रहे BJP सांसद कीर्ति आजाद ने अपने आरोपों को सार्वजनिक करने से रोकने के पार्टी के प्रयासों को नकारते हुए कहा कि वह रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़े डीडीसीए भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करेंगे और बहरूपिये का चेहरा बेनकाब करेंगे.

आजाद ने एक ट्वीट में कहा , ‘ट्रोजन हॉर्स नहीं, बल्कि एचिलेस हील, बहरूपिये को बेनकाब किए जाने तक इंतजार कीजिए.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘कल शाम चार बजे ऑडियो-विजुअल के साथ सबसे बड़े डीडीसीए भ्रष्टाचार का खुलासा करूंगा.’ आजाद ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि वह आगे बढ़ेंगे और हार नहीं मानेंगे.’

Advertisement

 

 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को आजाद को यह समझाने के लिए बुलाया था कि वह ऐसे समय आरोपों पर आगे नहीं बढ़ें जब विपक्षी दल, खासकर AAP डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेटली को निशाना बना रही है. आजाद ने शाह से बैठक के बाद अपने इस फैसले को दोहराया था कि वह रविवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे. आजाद डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेटली के कटु आलोचक रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement