किम कार्दाशियां और कान्ये वेस्ट को सेरोगेसी मदर की है तलाश सहारा?

अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां एक खबर के मुताबिक अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ सेरोगेसी समेत कई अन्य विकल्पों की पड़ताल कर रही हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां एक खबर के मुताबिक अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ सेरोगेसी समेत कई अन्य विकल्पों की पड़ताल कर रही हैं.

यूएस मैगजीन की खबर के मुताबिक, 34 साल की किम कार्दाशियां ने 23 महीने पहले जून 2013 में एक मुश्किल प्रसव के बाद बेटी नाॅर्थ वेस्ट को जन्म दिया था. एक सूत्र के मुताबिक, 'किम आईवीएफ(टेस्ट ट्यूब बेबी) टैकनीक से गुजर चुकी हैं जिससे उनके शरीर में कई परेशानियां पैदा हो गई थीं.' इससे पहले किम ने यह कबूल किया था कि हाल में कई बार पारंपरिक तरीके से मां बनने के कई प्रयासों ने उन्हें कमजोर कर दिया है.

Advertisement

कार्दाशियां का हाल ही में एक ऑपरेशन हुआ है क्योंकि उनके पहले प्रसव के बाद नाल का कुछ हिस्सा उनके गर्भाशय में रह गया था. उनके चिकित्सक ने बताया कि अब सब ठीक चल रहा है और इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता कि वह फिर से मां बनना चाहती हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement