MP: पुलिस जीप से अगवा युवती बरामद, हथियार सहित चार आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से पुलिस को चकमा देकर डायल 100 गाड़ी से युवती को अगवा करने वाले चार आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ युवती को आजाद करा लिया गया है. मुख्य आरोपी अब भी फरार है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हुई वारदात मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • भोपाल,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से पुलिस को चकमा देकर डायल 100 गाड़ी से युवती को अगवा करने वाले चार आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ युवती को आजाद करा लिया गया है. मुख्य आरोपी अब भी फरार है. आरोपियों के पास से पुलिस की वर्दी, तमंचा, कारतूस और बुलेरो बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि पुलिस बल को झूठी सूचना देकर डायल 100 वाहन को बुलाया गया. इसके बाद 5 हथियारबंद बदमाश पुलिस जवानों की वर्दी और वाहन छीनकर चंपत हो गए. इसके बाद पता चला कि बमुरहा गांव की रहने वाली युवती को किडनैप कर लिया गया है.

Advertisement

इस दौरान करीब पौना घंटा तक डायल 100 वाहन बदमाशों के कब्जे में रही. युवती के टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर युवती को बरामद कर लिया, वहीं चार आरोपियों को सागर व दमोह से हिरासत में लिया गया है.

इन आरोपियों के पास से पुलिस की वर्दी, तमंचा, कारतूस और बुलेरो वाहन बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी देशराज की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताते चलें कि बीचे शनिवार को अमानगंज थाना क्षेत्र से डयल 100 को फोन करके सूचना दी गई कि क्षेत्र में शराब पीकर कुछ लोग विवाद कर रहे हैं. मौके पर डयल 100 टीम पहुंची तो बदमाशों ने वाहन में मौजूद पुलिसकर्मियों को कट्टे की नोंक पर बंधक बना लिया और वर्दी छीन ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement