मिस्टर लेले से बाहर हुईं कियारा, अब जाह्नवी कपूर करेंगी वरुण धवन संग रोमांस

जाह्नवी इन दिनों दोस्ताना के सीक्वल पर कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं और इसी बीच उन्हें मिस्टर लेले में वरुण धवन के साथ रोल ऑफर किया गया है.

Advertisement
जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

धड़क से अपने करियर की बेधड़क शुरुआत करने के बाद जाह्नवी कपूर लगातार आगे बढ़ रही हैं. फिल्म गुंजन की शूटिंग उन्होंने तकरीबन पूरी कर ली है और आने वाले वक्त में उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं रहने वाली है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी जल्द ही फिल्म मिस्टर लेले में वरुण धवन के साथ काम करती नजर आ सकती हैं.

Advertisement

जाह्नवी इन दिनों दोस्ताना के सीक्वल पर कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं और इसी बीच उन्हें मिस्टर लेले में वरुण धवन के साथ रोल ऑफर किया गया है. खबर ये भी है कि ये फिल्म लीड रोल के लिए पहले कियारा आडवाणी को ऑफर की गई थी. हालांकि डेट इश्यूज के चलते कियारा इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं और अब यही किरदार जाह्नवी को ऑफर किया गया है.

जाह्नवी की फिल्म गुंजन सक्सेना की बात करें तो इसमें वह एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं और जाह्नवी इस रोल में काफी कमाल की लग रही हैं. जाह्नवी की पहली फिल्म की सक्सेस के बाद अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म के ट्रेलर का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement