Kia Seltos SUV हुई पेश, Creta-MG Hector को मिलेगी टक्कर

Kia मोटर्स ने अपनी Seltos SUV को पेश कर दिया है. ये कार का ग्लोबल प्रीमियर था. यहां जानें इसकी खास बातें.

Advertisement
Kia Seltos SUV Kia Seltos SUV

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

Kia मोटर्स ने भारत में मच अवेटेड Seltos SUV को पेश कर दिया है. इस SUV की लॉन्चिंग सितंबर के महीने में की जाएगी. इस SUV को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. साथ ही यहां कुल चार ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे. Kia ने Seltos को प्रीमियम SUV के रूप में पेश किया है. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Renault Captur, Nissan Kicks, MG Hector और Tata Harrier से रहेगा.

Advertisement

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Seltos, 1.4-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में आएगी. ये तीनों इंजन BS6 कॉम्पलिएंट होंगे. Kia इस कार के साथ चार ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे रही है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और एक CVT मिलेगा. साथ ही यहां तीन ड्राइविंग मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट भी मिलेंगे.

खास फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 10.25-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. चूंकि ये एक प्रीमियम कार है इसलिए इसमें हेड-अप डिस्प्ले, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, साउंड मूड लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं.  

इस कार के टॉप वेरिएंट में 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील भी मिलेगा. इस SUV में ट्रेंडिंग कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं. Hyundai Venue के ब्लूलिंक फीचर की तरह इसमें UVO कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें AI वॉयस कमांड, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, ऑटो कॉलाइजन नोटिफिकेशन, SOS इमरजेंसी असिस्टेंस और रिमोट इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप भी शामिल हैं.

Advertisement

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम और हिल स्टार्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है, जोकि पहले लग्जरी कारों के लिए रिजर्व रहता था.

कोरियन ब्रांड की ओर से ये भारत में पहली कार है. ऐसे में सेल्टोस भारतीय ग्राहकों के बीच कंपनी की शुरुआती छवि के लिए भी जिम्मेदार होगी. इंडिया-मेड Seltos SUV को ही मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया में एक्पोर्ट किया जाएगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि वो भारत के 160 शहरों के 265 टच पाइंट्स के साथ अपना ऑपरेशन शुरू करेगी. लॉन्च के बाद इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement