खतरों के खिलाड़ी का सीजन 10 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में तैयार की गई डर की यूनिवर्सिटी दर्शकों को काफी एंटरटेंन कर रही है और कंटेस्टेंट्स की ले रही है कड़ी परीक्षा. शो में लगातार नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते टीआरपी भी बेहतरीन आ रही है. लेकिन अब देखने को मिलने जा रहा है सबसे बड़ा ट्विस्ट, एक ऐसा ट्विस्ट जो बदलने जा रहा है कई समीकरण.
सिद्धार्थ शुक्ला आएंगे बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट?
बता दें, शो का एक प्रोमो इस समय रिलीज किया गया है. प्रोमो को देख पता चल रहा है कि आने वाले एपिसोड काफी मजेदार और मुश्किल होने वाले हैं. दरअसल रोहित शेट्टी ने ऐलान कर दिया है कि शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. लेकिन कौन होगा वो वाइल्ड कार्ड, इसका खुलासा नहीं किया गया है. अब क्योंकि खुलासा नहीं हुआ है, इसलिए अटकलों का बाजार गर्म हो चला है. फैंस इस सस्पेंस को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. कई लोग तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि खतरों के खिलाड़ी में बतौर वाइल्ड कार्ड खुद सिद्धार्थ शुक्ला दस्तक देने वाले हैं. लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.
राधे: कोरोना के खौफ के बीच जारी है सलमान की फिल्म की शूटिंग, ऐसा है सेट पर हाल
गली बॉय के लिए रणवीर सिंह ने जीते 3 अवॉर्ड, ऐसा था दीपिका का रिएक्शन
करिश्मा-तेजस्वी का डांस नंबर
वैसे खतरों के खिलाड़ी में स्टंट के अलावा मस्ती भी खूब होती है. इसकी झलक वायरल हो रहे इस प्रोमो में भी देखने को मिल गई है. आने वाले एपिसोड में हमें करिश्मा तन्ना और तेजस्वी प्रकाश का डांस नंबर देखने को मिलेगा. दोनों को करण पटेल और धर्मेश का बेहतरीन सपोर्ट भी मिलेगा.
शो की बात करें तो इस सीजन कई खतरनाक टास्क देखने को मिले हैं. अभी हाल ही में एक एलिमिनेशन टास्क हुआ था जिसके चलते शिविन नारंग को अस्पताल तक में भर्ती होना पड़ गया था.
aajtak.in