टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर हुईं नतालिया

रिएलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी-डर का ब्लॉकबस्टर रिटर्न्‍स' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस नतालिया कौर शो से बाहर हो चुकी हैं. नतालिया शो में सात हफ्तों तक जगह बनाए रखने में कामायाब रही थीं.

Advertisement
Nathalia kaur Nathalia kaur

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

रिएलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी -डर का ब्लॉकबस्टर रिटर्न्‍स' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस नतालिया कौर शो से बाहर हो चुकी हैं. नतालिया शो में सात हफ्तों तक जगह बनाए रखने में कामायाब रही थीं. 'डिपार्टमेंट' और 'कमांडो-ए वन मैन आर्मी' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं नतालिया शो से बाहर जाने वाली पांचवीं प्रतिभागी हैं.

नतालिया से पहले वीजे अर्चना विजया और एक्टर हर्षद अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज और रिद्धि डोगरा शो से बाहर जा चुके हैं. कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो में अब एक्टर आशीष चौधरी, हुसैन कुआजरवाला, इकबाल खान, सना खान, सागरिका घटगे, रश्मि देसाई, आशा नेगी, मियांग चांग, कबड्डी खिलाड़ी राकेश कुमार और नर्तक सलमान यूसुफ बचे हैं.

Advertisement

'खतरों के खिलाड़ी' का यह 6वां सीजन है, जिसके होस्ट फिल्मकार रेाहित शेट्टी हैं. इस शो को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में शूट किया जा रहा है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement