जाट-पटेल मिलकर लड़ेंगे आरक्षण की लड़ाई

जाट और पटेल अब आरक्षण की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे. हरियाणा के नरवाना में बिनैण खाप ने शनिवार को बैठक कर यह एेलान किया.

Advertisement

aajtak.in

  • जींद,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

जाट और पटेल अब आरक्षण की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे. हरियाणा के नरवाना में बिनैण खाप ने शनिवार को बैठक कर यह एेलान किया. खाप प्रवक्ता रघबीर नैन ने कहा कि 20 या 21 सितंबर को बहादुरगढ़ में रैली करेंगे.

इस रैली में गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल को भी बुलाया है. खाप ने यह फैसला बीते दिनों हार्दिक पटेल के जाट और गुर्जर नेताओं से मुलाकात के बाद किया है.

Advertisement

13 से युवा जाट ब्रिगेड की भर्ती
नैन ने बताया कि 13 सितंबर से दनौदा में जाट युवा ब्रिगेड की भर्ती शुरू की जाएगी. इसमें बिनैण खाप के कालवन तपा, धमतान तपा व दनौदा तपा के गांवों में से 5200 युवाओं को भर्ती करने का लक्ष्य रखा है.

28 को दिल्ली घेराव
नैन ने कहा कि 28 सितंबर को जाट समुदाय दिल्ली घेराव करेगा. केंद्र और राज्य सरकारों ने हमें दोयम दर्जे का समझ लिया है. नैन ने BJP को बिना जज्बात की पार्टी बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement