केरल के गुरुवयूर की पुलिस के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया है. फोन में केरल के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी है.
गुरुवयूर के एसीपी जयचंद्रन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, 'यह फोन मंगलवार सुबह आया था. यह धमकी भरा फोन मिडिल ईस्ट के किसी देश से किया गया था, जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बम और श्वान दस्ते को मुस्तैद कर दिए गए हैं.
टॉप पुलिस अधिकारियों ने त्रिशूर के आसपास अधिकारियों को हर पल चौकस रहने के निर्देश दिए हैं.
इनपुट: IANS
aajtak.in