मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, लेखिका बोलीं- जो NRC से बाहर हुए, नसबंदी करा दो

असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) को लेकर फेसबुक पर केरल की एक लेखिका ने अल्पसंख्यक समुदाय पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की है, जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
शर्मनाक टिप्पणी करने की आरोपी केआर इंदिरा शर्मनाक टिप्पणी करने की आरोपी केआर इंदिरा

गोपी उन्नीथन

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

  • अल्पसंख्यक समुदाय पर केरल की लेखिका की बेहद आपत्तिनजक टिप्पणी
  • पुलिस ने शिकायत के बाद विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की एफआईआर

असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) को लेकर फेसबुक पर केरल की एक लेखिका ने अल्पसंख्यक समुदाय पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की है, जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. ऑल इंडिया रेडियो में प्रोग्राम डायरेक्टर और लेखिका केआर इंदिरा ने फेसबुक पर लिखा, 'एनआरसी की आखिरी लिस्ट जारी होने के बाद असम के जिन लोगों की नागरिकता चली गई है, उन्हें रिफ्यूजी कैंपों में रखकर बांझ बना देना चाहिए.' इंदिरा के खिलाफ शिकायत में कुछ स्क्रीनशॉट्स भी लगाए गए, जिसमें इंदिरा ने अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की थी.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के पीने के पानी की सप्लाई करने वाले पाइपों में जन्म नियंत्रण दवा को मिलाकर उनकी नसबंदी कर देनी चाहिए. कोडुंगल्लोर पुलिस ने एक स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. आईपीसी की धारा 120केपीए और 153ए के तहत उन पर आरोप तय किए गए हैं. फेसबुक के स्क्रीनशॉट्स की विश्वसनीयता को वेरिफाई करने के बाद पुलिस आगे एक्शन लेगी.

केरल पुलिस के मुताबिक विपिन दास नाम के शख्स ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं दलित एक्टिविस्ट रेखा राज ने सोमवार को एनआरसी पर इंदिरा की फेसबुक पोस्ट को लेकर पुलिस साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. एआईआर प्रोग्राम डायरेक्टर लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ घृणित पोस्ट करती रही हैं और उनकी पोस्ट को लेकर लोग जमकर विरोध भी करते हैं.

Advertisement

इससे पहले एनआरसी पर इंदिरा ने एक पोस्ट में लिखा था, 'केरल में कुछ लोग इस बात को लेकर चिंता में हैं कि गैर-नागरिक कहां जाएंगे. उन्हें कमतर सुविधाओं, बिना राशन और आधार कार्ड के साथ अवैध प्रवासी शिविरों में रखना चाहिए. उन्हें बांझ भी बना देना चाहिए, ताकि बच्चे न पैदा कर सकें.' रेखा ने बताया, 'इंदिरा अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को प्रताड़ित कर रही हैं. अपनी पोस्ट के जरिए वह दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक नफरत फैला रही हैं. यह गंभीर मामला है. मैं नहीं जानती कि शिकायत का नतीजा क्या निकलेगा. मुझे निजी तौर पर उनसे कोई दुश्मनी नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement