पेट्रोल की कीमतों में इजाफे पर AAP का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

मोदी सरकार ने पिछले 15 दिनों में दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. सरकार के इस फैसले के विरोध में दिल्ली में आम आदमी पार्टी विरोध जताने की पूरी तैयारी कर चुकी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को सुबह 9 बजे से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

मोदी सरकार ने पिछले 15 दिनों में दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. सरकार के इस फैसले के विरोध में दिल्ली में आम आदमी पार्टी विरोध जताने की पूरी तैयारी कर चुकी है. पार्टी की दिल्ली यूनिट रविवार को सुबह 9 बजे से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

गौरतलब है कि शुक्रवार को आधी रात के बाद पेट्रोल में 3.13 रुपये और डीजल में 2.71 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 66.29 रुपये और डीजल 52.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. तेल कीमतें बढ़ाए जाने पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement

दूसरी ओर सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में तेजी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इसके पहले 30 अप्रैल को तेल कीमतों में इजाफा हुआ था. इसमें पेट्रोल 3.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था.

दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से सीधे टकराव में उलझ चुकी केजरीवाल सरकार मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती. केजरीवाल ने विरोधियों को जवाब देने के लिए अपनी पसंदीदा जगह जंतर-मंतर को चुना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement