प्रचार के लिए विज्ञापन पर 520 करोड़ खर्च करेगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब अपने विज्ञापन में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी करने जा रही है. मतलब अब केजरीवाल सरकार अपने काम का बखान करेगी. सरकार विज्ञापन पर 526 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. इसी के तहत रेडियो पर 76 सेकेंड का एक विज्ञापन भी चल रहा है.

Advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब अपने विज्ञापन में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी करने जा रही है. मतलब अब केजरीवाल सरकार अपने काम का बखान करेगी. सरकार विज्ञापन पर 526 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. इसी के तहत रेडियो पर 76 सेकेंड का एक विज्ञापन भी चल रहा है.

ये विज्ञापन दिन भर में 40 बार चलता है. केजरीवाल सरकार अपने विज्ञापनों के जरिए दिल्ली सरकार की उपलब्धियों और कामों का बखान करेंगे. आपको बता दें कि 2013-14 में शीला सरकार के दौरान विज्ञापन का बजट करीब 33 करोड़ था.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के इस विज्ञापन अभियान के खिलाफ उनके पुराने साथी प्रशांत भूषण ने मोर्चा संभाला है. जाने माने वकील प्रशांत भूषण विज्ञापन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के साफ निर्देश के बावजूद दिल्ली सरकार ने एक विज्ञापन के जरिए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया था.

हालांकि इस विज्ञापन में केजरीवाल कहीं नहीं दिख रहे हैं, लेकिन सीएम का नाम कई बार लिया गया है. ऐसे में इसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवेहलना माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement