कहने को हमसफर के नए सीजन की क्या है कहानी, लीड एक्ट्रेस गुरदीप ने बताया

गुरदीप कोहली ने कहा- एकता कपूर की सीरीज कहने को हमसफर हैं की एक्ट्रेस गुरदीप कोहली ने बताया- अब आप इस कोरोना में ही ले लीजिये इस तालाबंदी के दौरान जिनका रिश्ता टूटा होगा जिनकी शादी टूटी होगी या कगार पर होगी उनका दिल कितना दुखी हुआ होगा.

Advertisement
कहने को हमसफर हैं का एक सीन [Image Credit: ALT Balaji] कहने को हमसफर हैं का एक सीन [Image Credit: ALT Balaji]

अनुराग गुप्ता

  • मुंबई,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

एकता कपूर की वेब सीरीज "कहने को हमसफर है" का तीसरा सीजन बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगा. इसे 6 जून को ऑल्ट बालाजी के स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन पर लॉन्च किया जाएगा. पिछले दोनों सीजन्स में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली पूनम मेहरा यानि अभिनेत्री गुरदीप कोहली ने आज तक से खास बातचीत की.

सवाल :- इस बार सीजन -3 में कहानी आगे कैसे बढ़ेगी?

Advertisement

जवाब:- पिछले सीजन में रिश्तों में उलझन होना शुरू हुई थी, तो उसी नोट पर सीजन 3 में भी कहानी को बढ़ाया जा रहा है. एक ऐसा मोमेंट जो रोहित और पूनम की जिंदगी में हुआ था, जिससे अनन्या खुश नहीं थी. उसके बाद अनन्या रोहित को छोड़ कर चली गई थी. तो बस अब आप तीसरे भाग में देखेंगे कि पूनम और अभिमन्यु की लाइफ में क्या हो रहा है. रोहित की जिंदगी में अब क्या चल रहा है और हां, अनन्या ने दूसरी शादी की है उसकी लाइफ में अब क्या बदलाव आया है. मैं खुद बड़ी एक्साइटेड हूं कहानी को एक साथ एक लय में देखने के लिए.

सवाल :- कितना कॉन्फिडेंस है सीजन 3 की कहानी को लेकर?

जवाब :- इस सीजन में आप देखेंगे की पिछले भागों की तरह इस बार किरदार 360 डिग्री बदल चुके हैं. पूनम अपने आप को यंग बनाने में जुटी है क्योंकि उसका पति अभिमन्यु यंग है गुड लुकिंग है और उससे काफी छोटा है. इसलिए पूनम को भी अच्छा और यंग दिखना है. दूसरी तरफ रोहित बिलकुल ही टूट चुका है. अपने आपको नशे में झोंक दिया है. अनन्या और रोहित के बीच अब कड़वाहट का रिश्ता दिखाई देगा, जो एक वक्त पर एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे. आज अन्नया रोहित का चेहरा तक नहीं देखना चाहती है. दोनों के बीच अब सिर्फ दूरियां ही बची है. तो बहुत से डाइनैमिक सीजन 3 में इस बार आपको चेंज नजर आएंगे. जो कहानी में आज के समय का तड़का लगाएंगे.

Advertisement

सवाल :- क्या अनन्या को उनकी करनी का फल मिल गया?

जवाब :- बिलकुल सही कहा आपने. यही होता है जब हम अपनी खुशी के लिए कुछ गलत करते है और ये सोचते है कि हमारे साथ तो कभी बुरा नहीं होगा. तो ये गलत सोच है. क्योकि ये कर्म है जो आप करते है वही आपको भुगतना पड़ता है. यही हम बता रहे हैं सीजन 3 में अपनी कहानी के जरिये.

सवाल :- सीरीज के टाइटल टाइटल को लेकर क्या सोचती हैं?

जवाब :- देखिये कहने को है हमसफर हैं का टाइटल और इसकी कहानी आज की जो मॉडर्न सोसाइटी है उससे बहुत मिलती है. क्योंकि आप देखेंगे हर कोई अपनी खुशी के लिए कुछ न कुछ करना चाहता है, समझौते हों या बलिदान हर कीमत चुका कर हर कोई बस आगे बढ़ना चाहता है. इसीलिए हर कोई यहां अकेला है. हम जताते तो हैं कि हम बहुत स्ट्रांग हैं, बहुत इंडिपेंडेंट हैं, हम नहीं रुकेंगे, हमें किसी की परवाह नहीं. लेकिन अंदर ही अंदर हमें एक सपोर्ट की जरूरत होती है. एक किसी खास इंसान की जरूरत पड़ती ही है.

अब आप इस कोरोना में ही ले लीजिये इस तालाबंदी के दौरान जिनका रिश्ता टूटा होगा जिनकी शादी टूटी होगी या कगार पर होगी उनका दिल कितना दुखी हुआ होगा. लेकिन कहीं न कहीं जीवन में एक सच्चे और अच्छे साथी की, एक हमसफ़र की जरूरत हर किसी को होती ही है. वरना ये पहाड़ जैसी जिंदगी काटना मुश्किल है. और मुझे उम्मीद है की सीजन 3 की कहानी देखने के बाद ऐसी कश्मकश से गुजर रहे लोगों को मदद जरूर मिलेगी.

Advertisement

जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग

कोरोना: 2-3 दशक पीछे हो जाएगा बॉलीवुड, फूलों के जरिए होंगे किसिंग सीन?

सवाल :- क्या इस बार पूनम के दिल में होगी रोहित की फिर से एंट्री?

जवाब :- नहीं नहीं, अब तो बहुत देर हो गई है. पूनम ने बहुत कोशिश की थी कि डाइवोर्स न हो. वो तो चाहती ही नहीं थी कि रोहित और उसका तलाक हो. लेकिन सीजन 2 में पूनम को एक बहुत ही अच्छा जीवन साथी अभिमन्यु मिला है और दोनों की शादी भी हो गई है. वो दूसरी बात है की अभिमन्यु पूनम से 10 साल छोटा है और अब पूनम भी उससे प्यार करती है.

वो डरी भी रहती है हमेशा अभिमन्यु के दोस्तों के सामने, यंग दिखने की कोशिश करती है, सोचती रहती है कि कहीं वो उसे छोड़ कर तो नहीं चला जायेगा. क्योंकि पूनम रोहित के साथ अपनी पहली शादी के टूटने से डरी हुई हैं और अब वो अभिमन्यु को नहीं खोना चाहती. रही बात रोहित की तो सीजन 4 में भले ही हमारे बीच कोई रिश्ता दिखाया जाये लेकिन इस सीजन में तो कोई चांस नहीं है.

सवाल :- अपने फैंस से क्या अपील करना चाहेंगी?

Advertisement

जवाब :- बस यही कहूंगी कि जितना प्यार अब तक आप सभी ने सीरीज के दोनों भागों को दिया है उससे कहीं ज्यादा प्यार सीजन 3 को दें, और शो को जरूर देखें. साथ ही अपना फीडबैक भी दें. डॉ. जूही से लेकर पूनम मेहरा तक को जो प्यार मुझे अब तक मिला है उसके लिए दिल से मैं अपने दर्शकों का धन्यवाद करती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement