एक चुटकी नमक से दूर होगी घर की निगेटिविटी

घर में निगेटिविटी हो तो कोई भी काम सही नहीं हो पाता. घर की नकारात्मकता को खत्म करने में नमक आपकी मदद कर सकता है. आइये जानते हैं कैसे...

Advertisement
घर की सफाई घर की सफाई

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

नमक में नकारात्मक ऊर्जा और सूक्ष्म कीटाणुओं को खत्म करने की ताकत होती है. इसलिए घर में पोछा लगाते समय समुद्री नमक का इस्तेमाल करें. समुद्री नमक न होने पर आप सामान्य नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा नमक डालने से फर्श के सभी कीटाणु खत्म हो जाएंगे. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है. वास्तु में नमक वाले पोछे की विशेष उपयोगिता बताई गई है.

Advertisement

ये भी आजमाएं

...ताकि सजावट के साथ घर में न आए नकारात्मक ऊर्जा

नीम
रोग दूर करने के साथ-साथ नीम की पत्त‍ियां घर की निगेटिविटी भी दूर करती हैं. अगर आप नीम के पत्तों को नहीं खा सकती तो उसे जलाकर घर में धुंआ करें. ऐसा करने से घर में जो जीवाणु मौजूद होंगे, वो नष्ट हो जाएंगे. बता दें कि ऐसा करने से घर का वास्तुदोष भी दूर होता है.

कपूर
घर में बच्चे या बड़े बार-बार बीमार पड़ रहे हैं या हमेशा खांसी-जुकाम की शिकायत रहती है तो घर के एक कोने में कपूर रखें. आप पूजा के समय आरती करते हुए या करने के बाद कपूर और लौंग जलाकर उसका धुंआ पूरे घर में दिखाएं. घर के वातावरण में जितनी भी नकारात्मकता होगी, वह दूर हो जाएगी.

घर में तुलसी का पौधा में तुलसी होने से नहीं आएगी नकारात्मकता

Advertisement

घर रखें साफ
गंदे घर में नकारात्मकता का वास होता है. ऐसे में अपने घर को साफ और व्यवस्थ‍ित रखने की कोशिश करें. चीजें इधर-उधर न फेंके. जगह पर रखें. गंदे बिस्तर पर न सोयें. वास्तु में भी यह कहा गया है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए घर की साफ-सफाई जरूरी है.

पूजा में हर फूल का है अपना अलग महत्व, ऐसे करें इस्तेमाल तो बरसेगी प्रभु की कृपा

घर में आने दें सूरज की रोशनी
कुछ लोग हमेशा खिड़कियां बंद करके रखते हैं. सर्दी हो या गर्मी, सूरज की किरणों को घर के अंदर आने से न रोकें. खासतौर से सुबह की धूप बहुत फायदेमंद होती है. दोपहर में सूरज की किरणों से बचें, क्योंकि इसमें अल्ट्रावाइलेट किरणें होती हैं, जो नुकसानदेह होती हैं. सुबह-सुबह सूरज की किरणों से शरीर में स्फूर्ति और ऊर्जा आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement