कौन बनेगा करोड़पति को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो टीआरपी के लिहाज से भी सुपरहिट है. केबीसी में हर हफ्ते एक एपिसोड कर्मवीर स्पेशल होता है. इस एपिसोड में एक ऐसी हस्ती को बुलाया जाता है जिसने समाज में बदलाव के लिए कोई कार्य किया हो
केबीसी के इस बार के कर्मवीर स्पेशल शो में समाज सेविका सुनीता कृष्णन आएंगी. सुनीता ने महिलाओं को बच्चियों को यौन तस्करी से मुक्त किया है. सुनीता ने अपने संघर्ष की कहानी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को बताई तो वो भी दंग रह गए. सुनीता कृष्णन ने बताया कि जब वह सिर्फ 15 साल की थीं तो उनके साथ 8 लोगों ने बालात्कार किया था.
कर्मवीर स्पेशल का प्रोमो भी सामने आ चुका है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने बताया कि सुनीता कृष्णन ने 22 हजार से ज्यादा महिला और बच्चियों को यौन तस्करी से मुक्त करवाया है. सुनीता ने बताया कि उन्होंने साढ़े तीन साल की बच्ची को भी वेश्यावृति से मुक्त करवाया है, ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी दंग रह जाते हैं.
2016 में सुनीता को देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. सुनीता ने बताया कि वह महिलाओं को वेश्यावृति से मुक्त करवाने के बाद ऐसे काम सिखाती हैं जिससे वह गौरवांवित महसूस करें क्योंकि आमतौर पर ऐसे काम पुरुष ही करते हैं, लेकिन महिलाएं जब ये काम करेंगी तो खुद को मजबूत महसूस करेंगी. सनीता ने बताया कि वह जब भी कहीं महिलाओं को बचाने जाती हैं तो उन्हें कभी तालियां नहीं मिली, बल्कि हमेशा उनका अपमान किया गया है.
aajtak.in