राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई 2017 में खत्म होने वाला है. इससे पहले नए राष्ट्रपति को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. जहां बीजेपी अपने प्रत्याशी का चुनाव करने को लेकर माथा पच्ची कर रही है, वहीं एकजुट विपक्ष ऐसे प्रत्याशी की तलाश में है, जिस पर सभी दलों में आम सहमति हो.
बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की लिस्ट में झारखंड की गवर्नर द्रौपदी मुर्मू का नाम शीर्ष पर बताई जा रही हैं. अगर द्रौपदी मूर्मू नई राष्ट्रपति चुनी जाती हैं, तो वह इस पद पर पहुंचने वाली आदिवासी समाज की पहली शख्सियत होंगी. इसके अलावा लालकृष्ण अडवाणी, सुमित्रा महाजन और थावर चंद गहलोत का नाम भी राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल है.
वहीं, विपक्षी पार्टियां एक ऐसे प्रत्याशी को राष्ट्रपति चुनाव में उतारने की कोशिश में हैं, जिस पर आम सहमति हो. माना जा रहा है कि महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी पर विपक्ष दांव खेल सकता है. इसके अलावा फली नरीमन, शरद पवार और शरद यादव के नाम की चर्चा है.
इसके अलावा यह भी चर्चा है कि प्रणब मुखर्जी को फिर से राष्ट्रपति चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. बुधवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के एजेंडे पर चर्चा हुई. हालांकि अगले सप्ताह विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी, जहां पर उम्मीदवार पर फैसला हो लिया जाएगा.
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के संभावित उम्मीदवार
1. द्रौपदी मुर्मू
झारखंड की गवर्नर द्रौपदी मूर्मू का नाम एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार की सूची में शीर्ष पर हैं. बीजेपी इनको राष्ट्रपति चुनाव मैदान में
उतारकर सबको चौंका सकती है. अगर वह राष्ट्रपति चुनी जाती हैं, तो आदिवासी समाज से आने वाली पहली राष्ट्रपति होंगी.
3. थावर चंद गहलोत
4. जस्टिस पी सदाशिवम
5. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी
राष्ट्रपति चुनाव में एकजुट विपक्ष इन पर खेल सकता है दांव
1. गोपाल कृष्ण गांधी
बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को राष्ट्रपति चुनाव मैदा न में उतार सकता है. पश्चिम बंगाल के
गवर्नर रह चुके गोपाल कृष्ण गांधी की एक प्रशासक के तौर पर भी पहचान हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए विपक्ष की
सूची में इनका नाम शीर्ष पर है.
3. शरद पवार
4. शरद यादव
5. प्रणब मुखर्जी
राम कृष्ण