कोरोना वायरस पर KBC का पहला सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शनिवार रात बिग बी ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का पहला सवाल पूछा. ये सवाल कोरोना वायरस से संबंधित था. क्या आपको इस सवाल का जवाब पता है?

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

भारतीय टेलीविजन का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन कोरोना के बावजूद प्रसारित किया जाएगा. शो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार को शुरू कर दी गई है. शनिवार शाम अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए पहला सवाल पूछा. ये सवाल कोरोना से संबंधित था. तो क्या आपको इस सवाल का जवाब पता है. बिग बी ने पूछा- 2019 में चीन में सबसे पहले कहां पर कोरोना वायरस (COVID-19) बीमारी की पहचान की गई थी?

Advertisement

विकल्प हैं-

a. शेनज़ोऊ.

b. वुहान.

c. बीजिंग

d. शंघाई

बता दें कि अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे. केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे.

क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस?

बता दें कि अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे. केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे.

Advertisement

सोनी लिव ऐप के जरिए ऐसे करें रजिस्टर

-सोनी लिव ऐप को खोलें

-केबीसी लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब दें

-जो फॉर्म सामने आए उसमें अपनी डीटेल्स भरें

-सबमिट करें

-इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'केबीसी रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करने के लिए धन्यवाद' ऐसा मैसेज शो होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement