Kaun Banega Crorepati 12: घर से ही अमिताभ ने शूट किया प्रोमो, इस डायरेक्टर ने की मदद

स्टूडियो या आउटडोर शूटिंग ना होने के कारण अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो घर पर ही शूट किया. इस काम में उन्हें डायरेक्टर नितेश तिवारी ने गाइड किया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

अमिताभ बच्चन का सुपरहिट टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर टीवी पर आने वाला है. शो का यह 12वां सीजन होगा. इस बीच, शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है. बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने इसे खुद ही अपने घर में शूट किया है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री में भी कामकाज पूरी तरह से बंद है.

Advertisement

दंगल के डायरेक्टर ने की मदद

जानकारी के मुताबिक, स्टूडियो या आउटडोर शूटिंग ना होने के कारण अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो घर पर ही शूट किया. इस काम में उन्हें डायरेक्टर नितेश तिवारी ने गाइड किया. बता दें कि नितेश ने दंगल, छिछोरे जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा में इसका प्रोमो शूट किया.

रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा

सोशल मीडिया पर केबीसी 12 का प्रोमो पोस्ट करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'हम लोग फिर आ रहे हैं. हर चीज को ब्रेक लग सकता है पर सपनों को ब्रेक नहीं लग सकता है. आपके सपनों को उड़ान देने फिर आ रहे हैं. केबीसी 12 लेकर.'

केबीसी 12 का रजिस्ट्रेशन 9 मई रात 9 बजे से शुरू होगा. शो को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

लॉकडाउन में प्रशंसकों का हौसला बढ़ा रहीं मलाइका, कहा- ''तलाशो मन की शांति''

मुश्किल घड़ी में लोगों को खाना बांटने के लिए शाहरुख ने अपनी टीम को सराहा

डायरेक्टर ने बताया कैसे शूट हुआ प्रोमो

हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान नितेश तिवारी ने अमिताभ बच्चन को प्रोमो के लिए घर शूट करने के एक्सीपीरियंस को लेकर बातचीत की थी. पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'पहली बार मैंने कुछ ऐसा किया. ऐसे हालात में स्क्रिप्ट को जिम्मेदारी से लिखना ही बड़ा काम होता है. हमने ऐसी स्क्रिप्ट लिखी ताकि शूट करने में आसानी हो. एक बार ऐसा हो जाता है तो आधा काम पूरा समझिए.'

उन्होंने कहा, 'घर बैठकर अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर को डायरेक्ट करना एक चुनौतीपूर्ण काम था. पर अमिताभ बच्चन की ओर से जो उत्साह दिखाया गया उससे काम आसान हो गया. उन्हें भी चैलेंजेस पसंद हैं. उनका उत्साह बच्चों की तरह है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement