कौन बनेगा करोड़पति 11: प्रतिभागियों की कहानी से प्रेरित होते हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति शो का रिश्ता सालों पुराना है. ये शो अपने सीजन के साथ दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उन्हें प्रतियोगियों, उनकी कहानी और आकांक्षाओं की वजह से शो पर बार-बार वापस आना पसंद है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति शो का रिश्ता सालों पुराना है. ये शो अपने सीजन के साथ दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है. 19 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति दोबारा शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उन्हें प्रतियोगियों, उनकी कहानी और आकांक्षाओं की वजह से शो पर बार-बार वापस आना पसंद है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अमिताभ ने कहा, 'केबीसी के प्रतीयगियों की कहानी मुझे मेरे निजी जीवन में प्रेरित करती है. जब मैं बुरा महसूस करता हूं तो मुझे इस कहानियों से मदद मिलती है.'

इसके अलावा अमिताभ ने ये भी बताया कि जहां उनका परिवार उन्हें टीवी पर जाने से रोकता था वो अब केबीसी का फैन हो गया है. मीडिया से बात करते हुए बिग बी ने बताया कि उनके परिवार को केबीसी बहुत पसंद है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पत्नी जया बच्चन शो का एक भी एपिसोड नहीं छोड़ती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन भी जब भी मौका मिले केबीसी जरूर देखती हैं. अमिताभ ने खुशी से ये भी शेयर किया कि उनकी पोती आराध्या जब भी केबीसी का विज्ञापन देखती है उसके बारे में जरूर बात करती है. अमिताभ ने केबीसी की टीम का जनता और अपने खुद के साथ अच्छा वातावरण बनाए रखने के लिए शुक्रिया भी अदा किया.

Advertisement

अमिताभ से जब महाराष्ट्र में आई बाढ़ के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'बहुत से सेलिब्रिटी चैरिटी का काम कर रहे हैं, उनमें से कई ऐसे हैं जो इस बारे में बात नहीं करते. मैं भी उन्हीं में से एक हूं, मुझे इस बारे में बात करना पसंद नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement