KBC 10: विराट के फ्लाइंग किस पर अमिताभ ने की अनुष्का की खिंचाई

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के दौरान बीच-बीच में कंटेस्टेंट से बातचीत भी करते रहते हैं. शुक्रवार के एपिसोड में जब अनुष्का अमिताभ के सामने थीं तो उन्होंने विराट कोहली के फ्लाइंग किस पर उनकी खिंचाई करने का मौका नहीं चूका.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने समाजसेवी सुधा वर्गिस के साथ यह गेम खेला. खेल के बीच बातचीत के दौर में अमिताभ बच्चन ने अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली द्वारा स्टेडियम से उन्हें दिए जाने वाले फ्लाइंग किस पर उनकी खिंचाई की. अनुष्का भी इस बात का ब्लश करती नजर आईं.

जब अमिताभ ने सुधा वर्गिस से पूछा कि क्या वह क्रिकेट देखती हैं तो उन्होंने मना कर दिया. इस पर अमिताभ ने कहा कि अनुष्का क्रिकेट देखती हैं. अनुष्का ने सुधा वर्गिस से कहा कि क्योंकि उनके पति क्रिकेट खेलते हैं इसलिए वह क्रिकेट देखती हैं. इस पर अमिताभ ने फौरन अनुष्का को घेरा और पूछा कि सिर्फ पति खेलते हैं इसलिए देखती हैं?

Advertisement

तो अनुष्का ने अपनी बाद बदली और कहा कि ऐसा नहीं है देश के लिए भी देखती हूं. अमिताभ को यहीं पर अनुष्का की खिंचाई करने का मौका मिल गया और उन्होंने कहा कि टीवी पर जो कुछ आता है वह सब देखते हैं. इस बात के बाद अमिताभ ने अनुष्का को फ्लाइंग किस का इशारा करके विराट के क्रिकेट के दौरान दिए जाने वाले फ्लाइंग किस की बात बताई जिस पर अनुष्का शरमा गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement