रणबीर और कटरीना ने लंदन में की सगाई, मई में हो सकती है शादी!

अटकलों पर यकीन करें तो बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की सगाई हो गई है. अंग्रेजी वेबसाइट 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने दोनों सितारों के एक करीबी सूत्र के हवाले से खबर दी है कि रणबीर और कटरीना की सगाई 30 दिसंबर 2014 को लंदन में हो चुकी है.

Advertisement
ranbir Katrina ranbir Katrina

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

अटकलों पर यकीन करें तो बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की सगाई हो गई है. अंग्रेजी वेबसाइट 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने दोनों सितारों के एक करीबी सूत्र के हवाले से खबर दी है कि रणबीर और कटरीना की सगाई 30 दिसंबर 2014 को लंदन में हो चुकी है. कटरीना कैफ के बचपन की 'cute' तस्वीरें...

वेबसाइट ने लिखा है कि कटरीना क्रिसमस मनाने के लिए पहले से लंदन में थीं. बाद में रणबीर भी वहां पहुंचे और चुनिंदा दोस्तों और कटरीना के परिवार की मौजूदगी में दोनों ने अंगूठियां बदलीं. यहां तक कि इस छोटे से समारोह के लिए मेहमानों को लाने और छोड़ने का इंतजाम भी पहले से किया गया था.

Advertisement

सूत्र ने बताया कि दोनों सितारे इस साल मई के बाद शादी कर सकते हैं. फिलहाल दोनों अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि 23 दिसंबर को जब कटरीना से एक पत्रकार ने इस बारे में पूछा था तो उनका जवाब था, 'नहीं, यह बात बिल्कुल भी सही नहीं है.' कटरीना कैफ की कॉन्ट्रोवर्शियल तस्वीरें...

बॉलीवुड खबरों की वेबसाइट 'Bollywoodmantra.com' पर छपी खबर के मुताबिक, समारोह को कटरीना के परिवार ने आयोजित किया था, जो लंदन में ही रहता है. इसमें भारत से रणबीर के माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर भी लंदन पहुंचे.

'Deccanchronicle.com' पर रणबीर और कटरीना को न्यूयॉर्क शहर में पार्टी करते देखा गया. इस दौरान फैंस ने उनकी तस्वीरें लीं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कीं. रणबीर, कटरीना और अयान मुखर्जी तीनों कथित रूप से न्यूयॉर्क के स्टैंडर्ड होटल में नए साल का जश्न मनाते देखे गए. यहां सिंगर रीटा ओरा ने परफॉर्मेंस भी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement