इंस्टाग्राम के बाहर कभी साथ काम करेंगे अर्जुन-कटरीना? ये है एक्टर का कहना

अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ का एक दूसरे को ट्रोल करने का सिलसिला शायद हमेशा चलता रहेगा, लेकिन फैन्स के मन में ये सवाल है कि ये दोनों क्या कभी साथ में कोई फिल्म करते नजर आएंगे?

Advertisement
अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

बॉलीवुड के सबसे अच्छे दोस्त और एक्टर्स में से एक है अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी. ये दोनों सोशल मीडिया पर लगभग रोज ही एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं दोनों व्यस्त होते हुए भी एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट कर मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी 'निखरी त्वचा' का राज खोलते हुए वीडियो शेयर किया था, तो कटरीना ने मजे लिए थे. फिर कटरीना की झाड़ू लगाती फोटो को देख अर्जुन ने उन्हें कांताबेन 2.0 बताया था. इन दोनों के एक दूसरे को ट्रोल करने का सिलसिला शायद हमेशा चलता रहेगा, लेकिन फैन्स के मन में ये सवाल है कि ये दोनों क्या कभी साथ में कोई फिल्म करते नजर आएंगे?

Advertisement

अर्जुन-कटरीना करेंगे साथ फिल्म?

लॉकडाउन के चलते सभी की तरह अर्जुन कपूर भी अपने घर में कैद हैं. ऐसे में उन्होंने फैन्स से इंस्टाग्राम पर बातचीत करने का फैसला किया. अर्जुन ने आस्क मी एनीथिंग शुरू कर फैन्स को उनसे अपने मन की बात पूछने को कहा. अर्जुन को कई मजेदार सवालों का जवाब देने का मौका मिला, जिसमें कटरीना से जुड़ा सवाल भी शामिल था.

एक फैन ने अर्जुन से पूछा कि आपकी और कटरीना की इंस्टाग्राम पर मस्ती हम सभी को पसंद है, लेकिन हम आपको साथ में किसी फिल्म में कभी देख पाएंगे? इसके जवाब में अर्जुन ने लिखा, 'जब मुझे इंस्टा या असल जिंदगी में तंग करने की बात आती है तो वो बेस्ट इंसान हैं. उनके साथ काम करना इस बात पर निर्भर करता है कि वो काम कैसा है और वो उसके लिए हां बोलती हैं या नहीं.'

Advertisement

वरुण-विक्की को भी देखना है अर्जुन के साथ

कटरीना के अलावा वरुण धवन और विक्की कौशल के साथ काम करने के बारे में भी अर्जुन कपूर से पूछा गया. अर्जुन ने वरुण के साथ एक्टिंग की पढ़ाई की है, लेकिन अभी तक दोनों को किसी फिल्म में साथ नहीं देखा गया है. वरुण संग काम करने के बारे में अर्जुन ने कहा, 'वो काफी व्यस्त हैं. लेकिन हमें वरुण धवन और अर्जुन कपूर को मिलाने के लिए एक स्क्रिप्ट की जरूरत है.'

वहीं विक्की कौशल के लिए अर्जुन का जवाब काफी मजाकिया था. उन्होंने लिखा, 'बोलो विक्की बेटा क्या ख्याल है?'

रोटियां बनाती दिखीं आसिम रियाज की लेडी लव हिमांशी खुराना, लोग बोले- परफेक्ट ब्राइड

रामायण: राम के रोल के लिए पहले रिजेक्ट हो गए थे अरुण गोविल, फिर हुआ ये 'चमत्कार'

कटरीना और अर्जुन की दोस्ती की बात करें तो पहले इन दोनों के रिश्ते कुछ खास नहीं थे. अर्जुन ने वरुण धवन संग मिलकर कटरीना हेट क्लब बनाया था. बाद में दोनों ने करण जौहर के शो पर इस बारे में बात की और उसे कटरीना के फैन क्लब में बदल दिया. अब वरुण, अर्जुन और कटरीना बहुत अच्छे दोस्त हैं. कोरोना वायरस के चलते सभी लॉकडाउन में हैं, ऐसे में कटरीना, वरुण और अर्जुन संग वीडियो कॉल पर बातचीत भी कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement