सूर्यवंशी की टीम संग कटरीना-अक्षय की मस्ती, शेयर की वीडियो

सूर्यवंशी में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी लंबे समय बाद दोबारा नजर आ रही है. इसमें अक्षय कुमार एक कॉप हैं. कटरीना उनकी पत्नी के रोल में हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार, कटरीना कैफ अक्षय कुमार, कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर पहले से ही फैंस में बज बना हुआ है. फिल्म जितनी गंभीर है उसके ठीक उलट फिल्म की कास्ट एंड क्रू है. कटरीना ने सूर्यवंशी की टीम संग समंदर किनारे खेलते हुए एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में कटरीना कैफ एक क्रू मेंबर के साथ डॉग एंड द बोन गेम खेलती देखी जा सकती हैं. उन दोनों के अलावा बाकी टीम मेंबर्स भी मस्ती के मूड में हैं. वहीं अक्षय कुमार कटरीना की गेम स्ट्रैटिजी पर नजर ट‍िकाए हुए हैं. हालांकि किसी तरह कटरीना गेम जीत जाती हैं. इस बीच कटरीना उनसे कहती हैं, 'इस तरह का चेहरा बनाना बंद करो'.

Advertisement

Baaghi 3 Review: कहानी में नहीं दम, टाइगर श्रॉफ की ओवरडोज है बागी 3

सूर्यवंशी में ये भी आएंगे नजर

फिल्म की बात करें तो रोहित शेट्टी निर्देश‍ित सूर्यवंशी एक एक्शन ड्रामा है. इसमें अक्षय कुमार एक कॉप हैं. कटरीना उनकी पत्नी के रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. ट्रेलर देखकर जहां कुछ लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर कहा है वहीं कुछ लोग इसे नेगेट‍िव रिव्यू भी दे रहे हैं. फिल्म में इस बार सिंघम और सिंबा भी नजर आने वाले हैं.

कोरोना का कहर: IIFA से लेकर फैशन वीक तक का बदलना पड़ा शेड्यूल

सूर्यवंशी में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी लंबे समय बाद दोबारा नजर आ रही है. दोनों को पिछली बार तीस मार खान में एक साथ देखा गया था. इसके अलावा हमको दीवाना कर गए, सिंह इज किंग, ब्लू, नमस्ते लंदन, वेलकम, दे दना दन में दोनों ने एक साथ काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री हर बार धमाल करती है. इस बार भी उनका जलवा बरकरार रह पाएगा या नहीं यह जल्द पता चलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement