बैडमिंटन: हांगकांग ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे पी. कश्यप

कश्यप ने क्वॉलीफाइंग राउंड में दो जीत के साथ 400,000 डॉलर इनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.

Advertisement
कश्यप कश्यप

विश्व मोहन मिश्र

  • कोवलून,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने क्वॉलीफाइंग राउंड में दो जीत के साथ 400,000 डॉलर इनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.

कश्यप ने पहले मैच में चीनी ताइपे के कान चाओ यू को 21-12 21-10 से हराने के बाद स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी ली च्युक यियू को 21-13 21-19 से शिकस्त दी.

Advertisement

अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की पुरुष युगल जोड़ी ने ली क्युन होन और युंग शिंग चोई की हांगकांग की जोड़ी को 21-14 21-18 से हराया लेकिन वे किम वान हो और स्युंग जेई सियो की कोरिया की जोड़ी के खिलाफ 19-21 17-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए.

हाल में राष्ट्रीय चैंपियन बनी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी क्वॉलीफायर में हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा की इंडोनेशिया जोड़ी के खिलाफ 18-21 11-21 की हार के साथ बाहर हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement