माशाअल्लाह माशाअल्लाह से याद आया कटरीना भी कश्मीर से है: सलमान खान

हिट एंड रन केस में राहत मिलने के बाद राहत की सांस ले रहे सलमान खान ने कई दिनों बाद सोशल नेट‍वर्किंग साइट्स पर धमाकेदार वापसी की है.

Advertisement
Salman khan Salman khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

हिट एंड रन केस में राहत मिलने के बाद राहत की सांस ले रहे सलमान खान ने कई दिनों बाद सोशल नेट‍वर्किंग साइट्स पर धमाकेदार वापसी की है.

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे सलमान कश्मीर की वादियों के दीवाने हो गए हैं और इन वादियों में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को भी मिस कर रहे हैं. सलमान ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा, 'माशअल्लाह माशअल्लाह से याद आया कटरीना कैफ भी कश्मीर से हैं.'

Advertisement

 

सलमान ने कश्मीर की खूबसूरती को लेकर अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए. सलमान ने ट्वीट कर कहा, 'कश्मीर नेचुरल ब्यूटी में बहुत अमीर है माशाअल्लाह माशाअल्लाह'.

 

यह ट्वीट करते ही सलमान को कटरीना कैफ के साथ उनके फिल्माए हुए फिल्म 'एक था टाइगर' का गाना 'माशाअल्लाह' की याद आ गई. और फिर उन्हें यह भी याद आया कि कटरीना कैफ भी कश्मीर से हैं. कटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं जो कि कश्मीर के रहने वाले हैं. कटरीना कैफ को सफल एक्ट्रेस बनाने के पीछे सलमान का हाथ रहा है. दोनों साल 2003 से अफेयर में रहे लकिन साल 2010 में इस चर्चित जोड़ी का ब्रेकअप हो गया. ब्रकेअप के इतने सालों बाद भी सलमान के जहन में कटरीना का ख्याल आ ही जाता है इस बात को उनके इस लेटेस्ट ट्वीट ने सिद्ध कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement