कोमोलिका बन आमना ने प्रेरणा की जिंदगी में मचाई तबाही, एक्टिंग से इंप्रेस हुईं एकता

इंडियन टेलीविजन स्पेस में विलेन कोमोलिका का किरदार काफी पॉपुलर है. एकता कपूर ने कोमोलिका के कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करके टीवी की दुनिया को एक आईकॉनिक कैरेक्टर दिया है.

Advertisement
आमना शरीफ आमना शरीफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

इंडियन टेलिविजन स्पेस में विलेन कोमोलिका का किरदार काफी पॉपुलर है. एकता कपूर ने कोमोलिका के कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करके टीवी की दुनिया को एक आईकॉनिक कैरेक्टर दिया है. कसौटी जिंदगी की में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका के कैरेक्टर में जान फूंक दी थी. अब कसौटी जिंदगी की रीबूट में कोमोलिका का कैरेक्टर आमना शरीफ निभा रही हैं. एकता कपूर आमना शरीफ की एक्टिंग से काफी इंप्रेस हैं. उन्होंने आमना की तारीफ की है.

Advertisement

एकता कपूर ने की आमना शरीफ की तारीफ

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, एकता ने कहा- आमना कोमिलका के रोल में अच्छे से बस गई हैं. एक नेगेटिव कैरेक्टर निभाना आसान नहीं होता है. लेकिन आमना इसे ऐसे निभा रही हैं जैसे इसके लिए ही जन्मी हों. मुझे कोमोलिका के रोल के लिए आमना बहुत पसंद हैं. उन्होंने इस कैरेक्टर में अपना टच डाला है.

शो की बात करें तो पहले कोमोलिका का रोल हिना खान निभा रही थी, लेकिन दूसरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते हिना ने शो छोड़ दिया. अब आमना शरीफ इस रोल को निभा रही हैं. आमना की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कोमोलिका और अनुराग की शादी हो गई है.

वहीं प्रेरणा अनुराग का घर छोड़कर चली गई हैं. अब अनुराग ने उसे अपनी पर्सनल सेक्रेटरी बना लिया है. वहीं अनुराग के इस निर्णय से अनुराग की मां काफी खफा हैं. वो प्रेरणा को अपने घर से बाहर निकालना चाहती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में शो में और कितने ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement